फफूंद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग फिर उठी, जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

जुआरियों ने होटल को बनाया सुरक्षित ठिकाना, पंचायत सचिव सहित 8 रसूखदार जुआरी पकड़ाए
Share Now

ज्ञापन में सभासद ने कहा कि फफूंद जनपद की प्राचीन नगर पंचायत है, लेकिन यहां स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है। नगर में एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) है। वह भी सीमित संसाधनों और स्टाॅफ के साथ संचालित हो रहा है। नगर में कोई एमबीबीएस डॉक्टर तक नियुक्त नहीं है, जिससे आमजन को बेहतर इलाज के लिए कानपुर, लखनऊ, आगरा या इटावा जैसे शहरों की ओर रुख करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि कई बार समय पर इलाज न मिलने से लोगों की जान तक चली जाती है, खासकर रात के समय किसी मरीज की तबीयत बिगड़ने पर इलाज की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होती। ऐसे में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना फफूंद नगरवासियों के लिए बेहद आवश्यक हो गई है।

सभासद ने अपने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि ग्राम केशमपुर के पास यूनानी चिकित्सालय बना है, जो नगर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित है। यह चिकित्सालय पंचायत भवन के केवल एक कमरे में संचालित हो रहा है, जिसकी दूरी और सीमित सुविधा के कारण फफूंद और आसपास के लोग उसका लाभ नहीं उठा पाते। यदि इस यूनानी चिकित्सालय को फफूंद से संचालित किया जाए तो अधिक से अधिक मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *