ATM लूट की कोशिश में इस्तेमाल बाइक बरामद:बेनीपट्टी में मलहा मोड़ के पास खेत से मिली, तीन लुटेरों ने दी थी वारदात को अंजाम

ATM लूट की कोशिश में इस्तेमाल बाइक बरामद:बेनीपट्टी में मलहा मोड़ के पास खेत से मिली, तीन लुटेरों ने दी थी वारदात को अंजाम
Share Now

मधुबनी के बेनीपट्टी बाजार में अंबेडकर चौक स्थित पीएनबी एटीएम से लूट की कोशिश में शामिल अपराधियों की बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। बाइक नगर पंचायत के मलहा मोड़ के पास एक खेत में लावारिस हालत में मिली। थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रही अपाचे बाइक की तलाश की जा रही थी। इसी बाइक पर सवार होकर तीनों अपराधी बैंक तक पहुंचे थे। बाइक की बरामदगी से अपराधियों के स्थानीय होने की आशंका मजबूत हुई है। घटना बुधवार सुबह साढ़े दस बजे की है। तीन अपराधियों ने उस वक्त लूट की कोशिश की, जब कैशियर एटीएम में पैसे रख रहा था। एसडीपीओ अमित कुमार की अगुवाई में विशेष टीम बाइक के मालिक की पहचान में जुटी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *