पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सामने मारपीट:दिल्ली से लौटे नेताओं को रिसीव करने पहुंचे पप्पू यादव के समर्थक को पीटा

पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सामने मारपीट:दिल्ली से लौटे नेताओं को रिसीव करने पहुंचे पप्पू यादव के समर्थक को पीटा
Share Now

पटना एयरपोर्ट पर बुधवार शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब सांसद पप्पू यादव के समर्थक को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीट दिया। मनीष नाम का शख्स दिल्ली से लौटे कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष राजेश राम, राज्य प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और नेता शकील अहमद रिसीव करने पहुंचा था। एयरपोर्ट पर पहले से कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। जो बिक्रम विधानसभा से आए थे और पार्टी नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे थे। एयरपोर्ट पर ‘शकील अहमद चोर है’ के नारे भी लगे। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनीष पीटा। शकील अहमद को भी घेरा गया था। वे किसी तरह अपनी गाड़ी तक पहुंचे और एयरपोर्ट से निकले। भाजपा ने बुधवार शाम 12 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया। उन्होंने एक दिन पहले ही 14 अक्टूबर को भाजपा जॉइन की थी। मैथिली ठाकुर को जिस अलीनगर सीट से टिकट मिला है यहां से पिछली बार VIP के टिकट पर मिश्री लाल यादव जीते थे। भाजपा ने बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा को उतारा है। आनंद मिश्रा ने 2 महीने पहले यानी 19 अगस्त को बीजेपी जॉइन की थी। वे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए IPS की नौकरी छोड़कर आए थे। उस वक्त बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। चुनाव में निर्दलीय खड़े हुए थे। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें मौका दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *