अमेरिका में मृत पाया गया एक और भारतीय छात्र, इस साल 9 की हो चुकी है मौत…

अमेरिका में मृत पाया गया एक और भारतीय छात्र, इस साल 9 की हो चुकी है मौत…
Share Now

अमेरिका के बोस्टन में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच में इस मामले में किसी साजिश की आशंका से इनकार किया गया है।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बोस्टन में एक भारतीय छात्र अभिजीत पारुचुरू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ।’’

पारुचुरू के माता-पिता कनेक्टिकट में रहते हैं और जांच अधिकारियों के सीधे संपर्क में हैं। वाणिज्य दूतावास ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका से इनकार किया गया है।

वाणिज्य दूतावास ने कहा कि उसने पारुचुरू के ‘‘शव को भारत भेजने और आवश्यक दस्तावेज तैयार करने में सहायता प्रदान की’’ और वह इस मामले में स्थानीय प्राधिकारियों एवं भारतीय-अमेरिकी समुदाय के संपर्क में है।

सूत्रों के अनुसार, 20 वर्षीय पारुचुरु का अंतिम संस्कार आंध्र प्रदेश में उसके गृहनगर तेनाली में हुआ। अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी संगठन ‘टीम एड’ ने शव को भारत लाने में मदद की।

इस साल की शुरुआत से अब तक अमेरिका में भारतीय और भारतीय मूल के कम से कम नौ छात्रों की मौत हो चुकी हैं।

भारतीय-अमेरिकी छात्रों पर हमलों संबंधी घटनाओं की संख्या में चिंताजनक वृद्धि ने समुदाय में चिंता पैदा कर दी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *