धनबाद के खानुडीह रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतका की पहचान पारसनाथ निवासी रिंकी पाठक के रूप में हुई है। उनके पति सुनील पाठक धनबाद स्थित बीसीसीएल कोयला भवन में कार्यरत हैं। घटना के अनुसार, रिंकी पाठक पारसनाथ स्टेशन पर गलती से आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस में सवार हो गई थीं। ट्रेन में बैठने के बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। खानुडीह स्टेशन पर उतरने की कोशिश के दौरान उनका पैर फिसल गया। वे ट्रेन से नीचे गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरपीएफ और बाघमारा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल महिला को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया है।
आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस से महिला की मौत:खानुडीह स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में हादसा
