खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में एनएच-31 पितौंझिया ढाला के पास सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना में बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब बाइक सवार अपने सहयोगी के साथ भागलपुर जा रहे थे। मृतक की पहचान मानसी नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 निवासी जागेश्वर तांती के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। राहुल आस्था ट्रेडिंग के मालिक थे। जानकारी के अनुसार, वह अपने सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर भागलपुर की ओर जा रहे थे। पितौंझिया के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गश्ती पर निकले एसआई किशुन पंडित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को गोगरी अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे युवक चंद्रशेखर कुमार का इलाज जारी है। पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पसराहा में सड़क हादसा, एक की मौत:भागलपुर जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, साथी घायल
