अमेरिका ने कहा है कि भारत जब तक रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा तब तक ट्रेड डील नहीं होगी। वहीं, भारत जेनेटिकली मॉडिफाइड मक्के के आयात पर कुछ पाबंदियां हटाने और ज्यादा डिफेंस प्रोडक्ट खरीदने को तैयार है। ET ने एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। ट्रेड डील जल्द करने के लिए बातचीत जारी रखने का फैसला सरकार ने कहा- कॉमर्स मिनिस्टर पियूष गोयल की लीडरशिप में भारतीय डेलिगेशन ने अमेरिकी सरकार के साथ डील के अलग-अलग पहलुओं पर सकारात्मक बातचीत की। दोनों पक्षों ने डील के संभावित रोडमैप पर विचार शेयर किया और ट्रेड डील को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बातचीत जारी रखने का फैसला किया। 50% टैरिफ के बाद 16 सितंबर को फिर शुरू हुई थी बात टैरिफ से 85 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट प्रभावित अमेरिका ने भारत पर ज्यादा टैरिफ वसूलने की वजह से 25% जवाबी टैरिफ और रूस से तेल खरीदने के चलते पेनल्टी के रूप में 25% का टैरिफ लगाया है। इसके चलते भारत का करीब 85 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इससे दोनों देशों के संबंधों में कड़वाहट आ गई थी। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया कुछ बयानों के बाद इसमें नरमी आई है। अमेरिका ने दवाओं पर भी 100% टैरिफ लगाया आज ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही 50% टैरिफ लगाया है। ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है। कपड़े, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट इससे महंगा हो गया है। हालांकि दवाओं को इस टैरिफ से बाहर रखा गया था। ——————– टैरिफ और ट्रेड डील से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट लगातार तीसरे महीने गिरा 2. भारत बोला- अमेरिका से जल्द ट्रेड डील फाइनल करेंगे 3. ट्रम्प बोले-मोदी अच्छे दोस्त, ट्रेड बैरियर पर उनसे बात करूंगा 4. अमेरिका-भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर लगातार बात कर रहे 5. भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील नवंबर तक होने की उम्मीद 6. पीयूष गोयल बोले-अमेरिका से डील तभी जब दोनों का फायदा
अमेरिका बोला- रूसी तेल खरीद बंद करो, तभी होगी डील:मॉडिफाइड मक्के पर भारत रियायत देने को तैयार, डिफेंस खरीद भी बढ़ाएगा
