सिविल एविएशन मंत्री के. रममोहन नायडू किंजरापु ने मंगलवार को कहा कि अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है। मंत्री ने बताया कि जांच निष्पक्ष और नियमों के मुताबिक चल रही है। मंत्री ने ये बयान एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की जांच पर उठ रहे सवालों पर दिया। सितंबर में विमान के दो पायलटों में से एक कैप्टन सुमीत सभरवाल के 91 साल के पिता ने आरोप लगाया था कि जांच टीम ने अगस्त में उनके बेटे पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्लेन की फ्यूल सप्लाई रोक दी थी। पुष्कर राज सभरवाल ने इंडियन पायलट्स फेडरेशन को इसको लेकर 17 सितंबर को ईमेल भी किया था। ईमेल में लिखा था कि AAIB अधिकारी 30 अगस्त को उनके घर ‘सांत्वना देने के बहाने’ आए थे। उन्होंने इशारों में कहा था कि कैप्टन सभरवाल ने ही फ्यूल सप्लाई रोकी थी। ईमेल में कहा गया- इस बातचीत में वे अपने दायरे से बाहर गए। उन्होंने कहा कि सीवीआर रिपोर्ट और ‘लेयर्ड वॉयस एनालिसिस’ के आधार पर पता चला कि मेरे बेटे ने टेकऑफ के बाद फ्यूल कंट्रोल स्विचेस को रन से कटऑफ कर दिया। इससे पहले, उन्होंने सिविल एविएशन मंत्रालय को पत्र लिखकर हादसे की अतिरिक्त जांच की मांग की थी। 12 जुलाईः AAIB ने हादसे की रिपोर्ट जारी की विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अपनी प्राइमरी रिपोर्ट 12 जुलाई को जारी की थी। रिपोर्ट में पायलट सुमीत सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर के बीच बातचीत का जिक्र था। कॉकपिट ऑडियो के अनुसार, एक पायलट ने पूछा- तुमने कट क्यों किया? और दूसरे ने जवाब दिया- मैंने नहीं किया। इससे पायलट की गलती की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। 22 सितंबर: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पायलट की गलती की चर्चा अफसोसजनक सुप्रीम कोर्ट ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में पायलट की गलती को लेकर उठ रही चर्चाओं को अफसोसजनक बताया था। कोर्ट ने 22 सितंबर को केंद्र सरकार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) से जवाब मांगा था। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बैंच ने इस मामले में स्वतंत्र जांच करवाने की संभावना पर भी ध्यान दिया। इसको लेकर एविएशन सुरक्षा NGO सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन ने PIL दायर की थी। पूरी खबर पढ़ें… तीन महीने पहले वॉल स्ट्रीट जनरल ने लगाया था आरोप अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान के दोनों पायलटों के बीच आखिरी बातचीत को लेकर तीन महीने पहले अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था। रिपोर्ट में लिखा था कि विमान के कैप्टन सुमीत सभरवाल ने इंजनों में फ्यूल की सप्लाई रोकी थी। WSJ ने बताया कि यह खुलासा दोनों पायलटों के बीच बातचीत की कॉकपिट रिकॉर्डिंग से हुआ। वॉयस रिकॉर्डिंग से पता चला कि बोइंग विमान उड़ा रहे को-पायलट क्लाइव कुंदर ने कैप्टन सुमीत सभरवाल से पूछा, ‘आपने फ्यूल स्विच को ‘CUTOFF’ पोजिशन में क्यों कर दिया?’ सवाल करते समय को-पायलट हैरान थे। उनकी आवाज में घबराहट थी, जबकि कैप्टन सुमीत शांत दिखे। पूरी खबर पढ़ें… हादसे में 270 लोगों की मौत हुई थी अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान 12 जून को टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गया था। इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी। सुमीत सभरवाल फ्लाइट के मुख्य पायलट और क्लाइव कुंदर को-पायलट थे। पायलट और को-पायलट एक्सपीरियंस्ड थे अहमदाबाद-लंदन की फ्लाइट के पायलट सुमीत सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर थे। सुमित को 8,200 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था। को-पायलट को भी 1,100 घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था। यानी, दोनों एक्सपीरियंस्ड पायलट थे। प्लेन क्रैश में पूर्व CM विजय रूपाणी का भी निधन हुआ था एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया था। —————————- विमान हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… एअर इंडिया की कोलंबो-चेन्नई फ्लाइट के इंजन से पक्षी टकराया:158 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित; एयरलाइन ने वापसी उड़ान रद्द की एअर इंडिया की कोलंबो-चेन्नई फ्लाइट के इंजन से मंगलवार को एक पक्षी टकराने (बर्ड हिट) से फ्लाइट को नुकसान पहुंचा है। सुरक्षा के मद्देनजर एयरलाइन ने चेन्नई से कोलंबो जाने वाली वापसी उड़ान को फिलहाल रद्द कर दिया है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान जब चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाला था, तभी उसके इंजन से पक्षी टकरा गया, जिससे विमान के इंजन से आवाज आने लगी। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को चेन्नई एयरपोर्ट पर उतार लिया। घटना के समय फ्लाइट में 158 पैसेंजर्स सवार थे। सभी पैसेंजर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। पूरी खबर पढ़ें… जयपुर में इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग फेल,पैसेंजर्स की सांसें अटकीं:35 मिनट एयरपोर्ट के ऊपर ही चक्कर लगाता रहा प्लेन, कोलकाता से भरी थी उड़ान कोलकाता से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर रनवे पर पहुंचने के बाद भी लैंड नहीं हो पाई। फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब 15 मिनट लेट पहुंची थी। इसके बाद लैंडिंग फेल होने पर पायलट ने टेक ऑफ किया। करीब 35 मिनट तक फ्लाइट आसमान में ही चक्कर काटती रही। इससे फ्लाइट में मौजूद 60 पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा। जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग में परेशानी का बीते एक महीने में यह चौथा मामला है। पूरी खबर पढ़ें…
अहमदाबाद प्लेन क्रैशः सिविल-एविएशन मंत्री बोले- जांच में गड़बड़ी नहीं:जांच पर पायलट के पिता ने सवाल उठाए थे; इंडियन पायलट्स फेडरेशन को ईमेल किया
