अरवल के सदर प्रखंड के बैदराबाद में अपराधियों ने मंगलवार को एक महिला से 70 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता शांति देवी बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थीं, तभी बस स्टैंड रोड पार करते समय बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। नगर थाना में दर्ज कराई शिकायत पीड़िता ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। टाउन थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस की चेतावनी थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि बैंक से पैसे निकालते समय सतर्क रहें। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो जाता है। हाल ही में करपी थाना क्षेत्र में भी चोरों ने 5 लाख रुपए से अधिक की चोरी की थी, जिसमें पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बैंक से पैसे निकालने के बाद महिला से लूट:अरवल में बस स्टैंड रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने 70 हजार रुपए छीने
