बेगूसराय में गंगा का जलस्तर घटने के बाद कटाव तेज:बछवाड़ा के चमथा दियारा इलाके में घर खाली करने लोग, 1 किलोमीटर तक खेत गंगा में समाया

बेगूसराय में गंगा का जलस्तर घटने के बाद कटाव तेज:बछवाड़ा के चमथा दियारा इलाके में घर खाली करने लोग, 1 किलोमीटर तक खेत गंगा में समाया
Share Now

बेगूसराय में गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही एक बार फिर से कटाव तेज हो गया है। सबसे विकराल हालत बछवाड़ा प्रखंड के चमथा दियारा इलाके की है। चमथा तीन पंचायत एवं विशनपुर पंचायत के चिरैयाटोल, रजौली, चमथा नंबर में कटाव होने से दियारा वासियों में डर का माहौल है। करीब 10 किलोमीटर में भीषण कटाव हो रहा है। गंगा के किनारे में बसे लोग अपना घर खाली करने लगे हैं। कटाव की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय फ्लड कंट्रोल प्रमंडल दलसिंहसराय के एसडीओ के साथ कटाव स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। रविवार से कटाव रोकने का काम शुरू होगा। 10 किलोमीटर की लंबाई में 1 किलोमीटर के अंदर तक खेत गंगा में समाया प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि बछवाड़ा प्रखंड के चिरैयाटोल, लंका टोल से नंबर तक गंगा में कटाव हो रहा है। 10 किलोमीटर लंबाई में 1 किलोमीटर अंदर तक खेत और किसानों का डेरा गंगा में समा गया है। अब चिरैयाटोल, लंका टोल आदि गांव के नजदीक कटाव पहुंच गया है। आज दलसिंहसराय फ्लड कंट्रोल विभाग के एसडीओ और विभाग की टीम के साथ कटाव स्थल का जायजा लिया गया है। कटाव का भयावह दृश्य देख कर तत्काल कटाव रोधी कार्य चलाने को कहा है। स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से कटाव रोधी कार्य चालू होगा, इसकी प्रक्रिया की जा रही है। फ्लड कंट्रोल विभाग दलसिंहसराय के एसडीओ जितेश कुमार ने बताया कि करीब 10 किलोमीटर में हो रहे कटाव का जायजा लिया गया है। रविवार से बचाव कार्य शुरू कर दिया जाएगा। संबंधित संवेदकों को इसका निर्देश दिया गया है। मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता सुमन चौधरी, रौशन चौधरी, राजू कुमार राजा, शशि कुमार, सुनील राउत, कैलाश राउत एवं मुरारी राय भी उपस्थित थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *