समस्तीपुर में बुधवार शाम करीब 7 बजे के बाद से लेकर 9 बजे तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी और बारिश होती रही। बारिश की वजह से महानवमी का उत्सव फीका पर गया है। पूजा पंडालों में वैसी भीड़ नहीं दिख रही जैसी आम तौर पर महानवमी के दिन देखी जाती थी। दुकानदार भी मायूस बैठे दिखे। दो घंटे तक हुई बूंदाबांदी के कारण शहर की सड़कों पर कीचड़ जम गया, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई। बारिश और कीचड़ की वजह से काफी कम संख्या में लोग घरों से बाहर मेला घूमने निकले। हालांकि होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग पूजा पंडालों में लोगों से मिलने के लिए जरूर पहुंचे। पूजा पंडालों में पहुंच रहे राजनीतिक दलों के लोग बूंदाबांदी के बीच भले ही पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ कम है लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग पूजा पंडालों में पहुंचकर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की पूजा पंडालों में पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं वहीं जदयू की पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम सहनी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग पूजा पंडालों में देखे गए।
समस्तीपुर में बारिश के बाद मेले में भीड़ कम:महानवमी पर पूजा पंडालों में कम संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, दुकानदार मायूस दिखे
