ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK की पंजाब में दखलअंदाजी बढ़ी:DGP बोले- पठानकोट में घुसपैठ के रूट मिले, एक महीने में 78 पिस्टल भेजीं

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK की पंजाब में दखलअंदाजी बढ़ी:DGP बोले- पठानकोट में घुसपैठ के रूट मिले, एक महीने में 78 पिस्टल भेजीं
Share Now

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में पाकिस्तान की दखलअंदाजी बढ़ने लगी है। पंजाब पुलिस को इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI पंजाब में माहौल को बिगाड़ने की कोशिशों में जुटी है। इसके बाद त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पंजाब में सुरक्षा बढ़ाई गई है। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी। वह सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू करने सोमवार को अमृतसर पहुंचे थे। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में 57 अतिरिक्त कंपनियां तैनात (डिप्लॉएड) की गई हैं। डीजीपी के साथ एजीटीएफ हेड प्रमोद बान, काउंटर इंटेलिजेंस के प्रमुख अमित प्रसाद, अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और बॉर्डर एरिया के एसएसपी मौजूद रहे। डीजीपी ने बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 7 बीएसएफ कंपनियों को बुलाया गया है। हर बॉर्डर जिले को 1-1 कंपनी दी जाएगी। इसके अलावा 50 पुलिस कंपनियां भी राज्यभर में तैनात की जा रही हैं। इस दौरान चेकिंग अभियान को बढ़ाया जाएगा। DGP गौरव यादव की 5 अहम बातें.. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ग्राफिक्स में जानिए..


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *