मामा के लड़के का गला काटकर शव के पास बैठा:नहाकर माथे पर तिलक लगाया; अलीगढ़ में परिजन बोले- तंत्र-मंत्र में नरबलि दी

मामा के लड़के का गला काटकर शव के पास बैठा:नहाकर माथे पर तिलक लगाया; अलीगढ़ में परिजन बोले- तंत्र-मंत्र में नरबलि दी
Share Now

अलीगढ़ में एक युवक ने मंगलवार सुबह अपने 32 साल के ममेरे भाई की हत्या कर दी। उसने भाई के सीने में दो गोली मारी। इसके बाद फरसे से उसकी गर्दन काट दी। परिजन बेटे को खोजते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था और आरोपी नहा धोकर शव के पास बैठा था। उसने अपने माथे पर तिलक लगा रखा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद आरोपी भागा नहीं था। गुमसुम बैठा था। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि उनके रिश्तेदार ने नरबलि दी है। घटना हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव रहासोपुर की है। पुलिस तंत्र-मंत्र के अलावा अफेयर के एंगल पर भी जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने क्राइम स्पॉट को सील कर दिया है। साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी से पूछताछ चल रही है, लेकिन उसने अभी तक किसी भी सवाल के जवाब नहीं दिए हैं। वह गुमसुम ही है। अब जानिए पूरा मामला देवराज सिंह (32) थाना विजयगढ़ क्षेत्र के भटोली गांव का रहने वाला था। वह 6 अक्टूबर यानी सोमवार की रात को अपने फुफेरे भाई बंटी के घर रहसोपुर गांव आया था। वह पहले भी अक्सर यहां आता-जाता रहता था। मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी। गुस्साए बंटी ने देवराज को गोली मार दी, इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने फरसा उठाकर देवराज पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी बंटी वहीं लाश के पास नहा धोकर तिलक लगाकर बैठ गया। आरोपी ने मृतक को बुलाया था अपने घर मृतक के पिता हरपाल सिंह ने बताया- उनका सगा भांजा बंटी नजदीक में ही रहता है। सोमवार को बंटी ने उनके बेटे देवराज को अपने पास बुलाया था। उन्होंने बताया कि रिश्तेदार होने के नाते अक्सर आना जाना लगा रहता था। जिसके बाद रात में देवराज घर नहीं लौटा। परिजन भी बेफिक्र थे। उन्होंने सोचा कि वह बंटी के घर पर ही होगा। लेकिन सुबह भी जब देवराज घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोगों ने बंटी के घर उसे बुलाने पहुंच गए। परिवार के लोगों ने देखा कि देवराज का शव चारपाई पर पड़ा हुआ है और आसपास पूरा खून बिखरा हुआ है। वहीं आरोपी बंटी लाश के पास गुमसुम सा बैठा हुआ था। नर बलि जैसा लगा रहा है मामला
हरपाल सिंह ने कहा, हत्या के बाद आरोपी बंटी फरार नहीं हुआ, बल्कि नहा धोकर लाश के पास ही तिलक लगाकर बैठा हुआ था। जब लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की। लेकिन आरोपी गुमसुम सा है और पुलिस की पूछताछ में भी कुछ नहीं बता रहा है। परिजनों को नरबलि की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि रिश्ते के दोनों भाइयों के बीच पहले भी अनबन होती था, लेकिन इस तरह की वारदात की किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। फारेंसिक की टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात अमृत जैन, सीओ राजीव द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनके साथ ही फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और और उन्होंने क्राइम स्पॉट को सुरक्षित करके साक्ष्य जुटाए। SP ग्रामीण अमृत जैन ने बताया- सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। क्राइम सीन को सुरक्षित कर साक्ष्य एकत्र किए गए। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। ———————- ये खबर भी पढ़ें…. UPSC छात्र कार समेत 30 फीट खाई में गिरा, मौत:दशहरे पर दिल्ली से सिद्धार्थनगर आया, चार दिन बाद यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार का इंटरव्यू था सिद्धार्थनगर में सोमवार की देर रात UPSC छात्र कार समेत 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनीष पांडे (28) दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। दशहरे में घर आया था। पढे़ं पूरी खबर..


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *