नालंदा में भाई से झगड़ा के बाद एक युवक ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जगाई गांव का है। मृतक जगाई गांव का रहने वाला उपेंद्र चौधरी का बेटा (30) दीनानाथ है। दीनानाथ के पिता उपेंद्र चौधरी ने बताया कि बड़ा बेटा विनोद अपने छोटे भाई दीनानाथ के साथ अक्सर झगड़ा करता था। मंगलवार की शाम गांव पहुंच दोनों को डांट फटकार लगाया। इसके बाद घर चले गए। बुधवार की सुबह सूचना मिली कि दीनानाथ फांसी के फंदे से लटका हुआ है। एक साल पहले दीनानाथ पर पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया था उपेंद्र चौधरी अपनी पत्नी के साथ गया जिला के खिजासराय में रहते हैं। तीन दिन पहले ही दीनानाथ ने अपनी पत्नी को माता-पिता के साथ रहने खिजासराय भेज दिया था। दरअसल 1 वर्ष पूर्व दीनानाथ की पत्नी कहीं चली गई थी। जिसके बाद दीनानाथ के ससुराल वालों ने अपहरण का आरोप लगाकर दीनानाथ और उसके परिवार पर प्राथमिकी दर्ज कराया था। हालांकि कुछ दिनों में ही महिला घर लौट कर आ गईं थी। अप्रैल में चेन्नई से लौटा था, फिर नालंदा में मजदूरी करने लगा था दीनानाथ अक्सर घर से बाहर रहा करता था और वह अप्रैल महीने में ही चेन्नई से मजदूरी कर वापस लौटा था। और इधर बस पर कंडक्टर का काम करता था। भाई उसे आसपास में ही कोई रोजगार करने की बात कहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मंगलवार को झगड़ा हुआ। इसी झगड़े से आहत होकर उसने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। हिलसा डीएसपी 2 कुमार ऋतुराज ने बताया कि एकंगरसराय थाना इंचार्ज को सूचना मिल्की ग्राम जगह में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जिसके बाद थाना अध्यक्ष दलबल के साथ यहां पहुंचे। जहां प्रथम दृष्टिया जांच में बात सामने आई की दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें एक भाई ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है।
नालंदा में झगड़े के बाद बस कंडक्टर ने लगाई फांसी:चेन्नई में मजदूरी कर कुछ दिन पहले लौटा था, देर शाम भाई से रोजगार को लेकर हुआ था विवाद
