पटना बीएमपी 16 में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र सिंह (54) बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। उनको फिलहाल पटना के पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बाएं हाथ की हड्डी भी टूट गई है। घटना 20 सितंबर की है लेकिन आज मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, रोज की तरह 20 सितंबर को एडिशनल SP प्रेमचंद्र सिंह रात में 9 बजे फुलवारी शरीफ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर घूमते हुए अपने मोबाइल फोन से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक मोबाइल झपटकर भागने लगें। जब इसका एडिशनल SP ने विरोध किया तो उन्हें मारने की नीयत से दोनों ने रेलवे ट्रैक पर धक्का मारकर फेंक दिया। जिसके बाद वो बेहोश हो गए। वहां से किसी दूसरे शख्स ने उन्हें पटना के पारस अस्पताल में एडमिट कराया और घर के लोगों को इस बात की जानकारी दी। जब होश आया तो अपने आप को पारस अस्पताल के ICU वार्ड में पाया। यह बयान उन्होंने पटना IGIMS स्थित TOP के पदाधिकारी के सामने दर्ज कराया है। शरीर में चोट, हड्डी टूटी उन्होंने अपने बयान में बताया है कि मारने की नीयत से दोनों लड़कों ने उन्हें धक्का दिया था। जिसमें बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है और पूरे शरीर में चोट और दर्द है। प्राथमिकी दर्ज, छानबीन शुरू अपर पुलिस अधीक्षक के बयान पर पटना जंक्शन रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम भी गठित की गई है। बता दें कि प्रेमचंद्र सिंह की पत्नी उमा सिंह भी दारोगा हैं। फिलहाल सरदार पटेल भवन पटना में पोस्टेड हैं। प्रेमचंद्र सिंह कैमूर रामगढ़ के रहने वाले हैं। वर्तमान में महुआबाग के एक अपार्टमेंट में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं।
पटना में एडिशनल SP का मोबाइल लेकर भागे झपटमार:विरोध करने पर रेलवे ट्रैक पर फेंका; हड्डी फ्रैक्चर, ICU में एडमिट अफसर
