महाकुम्भ में एक्युप्रेशर से 78,520 को मिला स्वास्थ्य लाभ : जेपी अग्रवाल

शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के सुझाए आज इन शेयरों पर लगाएं दांव…
Share Now

महाकुम्भ में एक्युप्रेशर से 78,520 को मिला स्वास्थ्य लाभ : जेपी अग्रवाल

-एक्युप्रेशर सेवाधारियों के ’एक्यू स्वास्थ्य महाकुम्भ’ का हुआ समापन

महाकुम्भ नगर, 27 फरवरी (हि.स.)। एक्युप्रेशर संस्थान के तत्वावधान में ’एक्यू स्वास्थ्य महाकुम्भ’ के रूप में चलाया जा रहा निःशुल्क उपचार एवं जागरूकता अभियान आज सम्पन्न हो गया। संस्थान के अध्यक्ष जे पी अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कर्मठ सेवाधारियों ने शिविरों के माध्यम से महाकुम्भ में लगभग 78,520 लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया।

जेपी अग्रवाल ने बताया कि इसमें मोबाइल शिविर की संख्या शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी से एक्यूप्रेशर का निःशुल्क उपचार एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आरम्भ किया गया था। मुख्य शिविर सेक्टर 19 में लगा था, शेष सभी सरकारी चिकित्सालयों, परमार्थ निकेतन, इस्कान, हाईकोर्ट, श्रीजी सहित सभी प्रमुख संतों के शिविर सहित कुल 30 जगहों पर उपचार केंद्र लगाए गए। इस दौरान आवागमन के लिए निर्धारित मार्गों पर चलते फिरते दो उपचार दल (मोबाइल उपचार शिविर) के माध्यम से भी श्रद्धालुओं का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि एक्युप्रेशर संस्थान द्वारा महाकुम्भ अभियान के दौरान लगातार 48 दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसे राष्ट्रीय समन्वयक एस के गोयल के सौजन्य से संचालित किया गया।

मेला उपचार प्रभारी आलोक कमलिया ने कहा कि सेवा का यह अवसर हर वर्ष माघ मेले के दौरान हमें मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा। निदेशक ए के द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपचार एम के मिढा, महासचिव एम एम कूल की देख रेख में 135 उपचारकों की टीम ने इस दौरान उपचार और जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया।

डॉ उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि राम कुमार शर्मा, सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी, राजेश वर्मा ने सभी उपचारकों के आवागमन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था संभाली तो वहीं प्रमोद सिंह, बृजेश यादव, अजय पाण्डेय, गीता गर्ग, ममता विश्वकर्मा, जयासिंह, अजय कुशवाहा, पंकज त्रिपाठी, अमित केसरवानी, बीना, रश्मि अग्रवाल, दीपा मिश्रा, रोली मिश्रा, रजत शर्मा, कमलेश, सोनल, सहित सभी उपचारकों ने बढ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। निदेशक ए के द्विवेदी ने सम्पूर्ण महाकुम्भ के दौरान मेला प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

—————


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *