गिरिडीह में नक्सल ठिकाने पर कार्रवाई:एसएलआर राइफल, 113 कारतूस और डेटोनेटर समेत हथियार बरामद

गिरिडीह में नक्सल ठिकाने पर कार्रवाई:एसएलआर राइफल, 113 कारतूस और डेटोनेटर समेत हथियार बरामद
Share Now

गिरिडीह में पुलिस और सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली है। मधुबन थाना क्षेत्र के सतकीरा और पारसनाथ की पहाड़ियों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकाने से हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। 113 जिंदा कारतूस और 2 मैगजीन पाउच बरामद गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 203 और 154 बटालियन की टीम ने जोकाई नाला और चीरवाबेड़ा इलाके में छापेमारी की। सुरक्षाबलों को एक एसएलआर राइफल और एक 3.3 राइफल मिली है। इसके अलावा 113 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन पाउच, करीब 700 मीटर कोडेक्स वायर और 23 डेटोनेटर भी बरामद हुए हैं। नक्सल उन्मूलन अभियान और तेज किया जाएगा: एसपी डुमरी अनुमंडल में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नक्सली गतिविधियों को समाप्त करने के लिए पुलिस पूरी मजबूती से काम कर रही है। इस अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार ने किया। टीम में डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ अमित कुमार झा, असिस्टेंट कमांडेंट वैभव मल्होत्रा, पुलिस निरीक्षक पिंटू शर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप और निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *