पंजाब के अमृतसर में नगर निगम ने शनिवार को बिना मंजूर नक्शे के चल रहे अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने गोल्डन टेंपल के आसपास और अमृतसर सेंट्रल एरिया में 8 होटलों को सील कर दिया। यह कार्रवाई निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के आदेशों पर म्यूनिसिपल टाउन प्लानिंग (एमटीपी) विभाग की ओर से की गई। निगम की इस कार्रवाई से होटल मालिकों में हड़कंप मच गया। वे टीम को कुछ और समय देने की बात कहते नजर आए, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। टीम के मुताबिक, सील किए गए 6 होटलों में काम चल रहा था। इनका निर्माण भी रुकवा दिया है। इनके अलावा दो बड़े होटलों को भी सील किया गया। गोल्डन टेंपल क्षेत्र में होटल पर सीलिंग के 3 PHOTOS… यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए क्यों हुई कार्रवाई… गोल्डन टेंपल के पास तंग गलियों में बने होटल
नगर निगम का ध्यान उन होटलों पर व व्यवसायिक बिल्डिंगों पर है, जो तंग गलियों में बन रही हैं। गोल्डन टेंपल के पास कई ऐसी बिल्डिंगें हैं, जिनका गुपचुप ढंग से निर्माण किया गया है। यह ना तो सुरक्षा के लिहाज से सही है और ना ही होटल बनाए जाने के उपयुक्त है। 1500 से अधिक बिल्डिंगों पर कार्रवाई
2025 में अमृतसर नगर निगम ने अब तक 1500 से अधिक अवैध और बिना अनुमति के बनी हुई बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें से कई इमारतों को नोटिस देने के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने पर तोड़फोड़ भी की गई। इस कार्रवाई का मकसद शहर में अव्यवस्था और अनियंत्रित निर्माण को रोकना है ताकि शहरी विकास सुनियोजित ढंग से सुरक्षित तरीके से हो सके।
अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास 8 होटलों पर एक्शन:निगम ने 2 बड़े होटल सील किए, 6 का काम रुकवाया; नक्शा पास नहीं था
