इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की मौत का आरोप:पटना में दादा बोले- अस्पताल और कर्मियों ने लापरवाही की, थाने में की शिकायत

इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की मौत का आरोप:पटना में दादा बोले- अस्पताल और कर्मियों ने लापरवाही की, थाने में की शिकायत
Share Now

पटना के शास्त्रीनगर इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान 3 माह के मासूम की मौत रविवार को हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल और कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर शास्त्रीनगर थाने में शिकायत की है। मृत बच्चे के दादा राजू सिंह बीएमपी 14 पटना में कार्यरत्त हैं। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर की सुबह लगभग 11:40 बजे दिव्य नर्सिंग होम में बच्चे का इलाज कराने गए थे। बच्चे को सर्दी जुकाम की परेशानी थी। डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लिखा गया। अस्पताल के कर्मी राजू और रंजीत ने स्लाइन के द्वारा चढ़ाने की बजाय डायरेक्ट चढ़ा दिया। इसके 4 घंटे के भीतर मासूम की मौत हो गई। परिजन का रो रोकर बुरा हाल घटना के बाद माता पिता सदमे में हैं। पूरा परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। दादा ने वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल के खिलाफ केस करना आसान नहीं है। लंबी प्रक्रिया है। लेकिन मुझे न्याय मिलना चाहिए। यह सरासर लापरवाही का मामला है। बच्चे का सही तरीके से ट्रीटमेंट किया गया होता तो आज जिंदा होता। बच्चे घर से हंसते खेलते गया था। शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज पीड़ित के आवेदन के मुताबिक शास्त्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज हुई है। दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सुबह में भी परिजनों ने अस्पताल पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। डॉक्टर अवध अग्रवाल ने बताया कि परिजन का आरोप बेबुनियाद है। उन्हें गलतफहमी हो गई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *