गोड्डा-महागामा एनएच-133 पर गौरसंडा गांव के पास देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव के पास बने तीखे मोड़ और क्षतिग्रस्त पुलिया के बगल में बने डायवर्सन पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर महागामा से गोड्डा की ओर आ रहे थे। रात करीब 8 बजे उनकी बाइक बेकाबू होकर डायवर्सन पर लगे सुरक्षा गार्ड से टकरा गई। जोरदार टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे। दो की मौके पर मौत, तीसरा आईसीयू में भर्ती हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तीनों को सड़क पर तड़पते देखा। तुरंत एक ऑटो रोककर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने बिहार के बांका जिले के रहने वाले 28 वर्षीय अमित कुमार साह और 28 वर्षीय महेंद्र कुमार साह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गोड्डा निवासी 18 वर्षीय ऋषि कुमार साह की हालत गंभीर बताई गई है। उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे। दोनों युवक आपस में ममेरे-फुफेरे भाई बताए जा रहे हैं। दोनों अविवाहित थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरसंडा के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण डायवर्सन बना हुआ है, जहां सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
गोड्डा-महागामा NH पर हादसा, बिहार के 2 लोगों की मौत:तीसरे की हालत नाजुक; तेज रफ्तार बाइक क्षतिग्रस्त पुलिया के पास टकराई
