लातेहार जिले में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में एक खेल शिक्षक की मौत हो गई। मनिका थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास पिकअप वाहन और बाइक की सीधी टक्कर में बरवाडीह के कोमल टोपनो (27) गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के लिए रांची ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब लातेहार से पलामू की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन और बरवाडीह से लातेहार आ रही एक बाइक मनिका डिग्री कॉलेज के पास आमने-सामने टकरा गए। मृतक कोमल टोपनो संत कालारेट स्कूल बरवाडीह में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। दाहिना हाथ और पैर बुरी तरह टूट गए थे हादसे में गंभीर रूप से घायल कोमल टोपनो को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका ले जाया गया। डॉ. क्षितिज कुजूर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया। हालांकि, रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में कोमल का दाहिना हाथ और पैर बुरी तरह टूट गए थे। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि पुलिस ने पिकअप वाहन और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
लातेहार में सड़क हादसे में खेल शिक्षक की मौत:पिकअप-बाइक की भिड़ंत के बाद हुआ हादसा, आमने-सामने की टक्कर से हुई घटना
