गुमला शहर में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने लोहरदगा रोड स्थित महिंद्रा नेक्सजेन शोरूम पर बड़ी कार्रवाई की। दो वाहनों में पहुंचे चार अधिकारियों और लगभग 15 पुलिस जवानों का दल अचानक शोरूम में दाखिल हुआ। इस कार्रवाई से वहां मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टीम ने पहुंचते ही शोरूम की गहन जांच शुरू कर दी। दस्तावेजों के साथ कंप्यूटर सिस्टम, रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरा शोरूम सकते में आ गया। फिलहाल कर्मचारियों से पूछताछ का दौर जारी है। दस्तावेज और कंप्यूटर खंगाले, आय-व्यय की जानकारी ली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान एसीबी अधिकारियों ने कर्मचारियों से शोरूम के आय-व्यय और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली। टीम ने कंप्यूटर सिस्टम के डाटा, रजिस्टर और बही-खातों की जांच की। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से इस शोरूम के संचालन में अनियमितताओं और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों की पुष्टि के लिए एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि रांची स्थित महिंद्रा शोरूम में भी इसी तरह की छापेमारी की गई थी। बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे जांच में नए लिंक सामने आते जाएंगे, छापेमारी का दायरा और बढ़ाया जाएगा। इस कार्रवाई ने शोरूम प्रबंधन के साथ-साथ अन्य ऑटोमोबाइल कारोबारियों में भी हड़कंप मचा दिया है। कार्रवाई की खबर से शहर में चर्चा का बाजार गर्म एसीबी की टीम जैसे ही शोरूम में दाखिल हुई, आसपास के इलाके में अफवाहों और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और पूरे मामले की जानकारी लेने की कोशिश में लगे रहे। लोग यह जानने के लिए उत्सुक दिखे कि आखिर शोरूम पर एसीबी की छापेमारी क्यों हुई है। फिलहाल एसीबी की टीम शोरूम से जुटाए गए दस्तावेज और डाटा की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शोरूम के संचालन में कितनी बड़ी अनियमितता और गड़बड़ी हुई है।
गुमला महिंद्रा शोरूम में ACB की छापेमारी:दो गाड़ियों से पहुंचे चार अधिकारी और 15 जवान, कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी
