एजेंसी ने उन्हें पूर्व में समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। सोमवार को विनय सिंह अपने अधिवक्ता के साथ एसीबी मुख्यालय पहुंचे जहां एसीबी ने उनसे पूछताछ शुरू की। एसीबी ने विनय सिंह से यह पूछा कि वह आईएएस अधिकारी विनय चौबे को कैसे और कब से जानते हैं। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि वह विनय चौबे को कई वर्षों से जानते हैं और विनय चौबे उनके करीबी मित्र हैं।
इसके बाद एसीबी ने यह जानकारी मांगी कि नेक्सजेन कंपनी में महत्वपूर्ण पदों पर कौन-कौन कार्यरत हैं। वहीं एसीबी ने विनय सिंह से पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मांगी कि आईएएस विनय चौबे की पत्नी कब से नेक्सजेन से जुड़ी हैं और उन्हें क्या पद दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एसीबी झारखंड शराब घोटाला की जांच कर रही है। इस केस में अब तक आईएएस विनय चौबे समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी केस में विनय सिंह भी आरोपित हैं लेकिन कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है।
शराब घोटाला मामले में नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह से एसीबी ने की पूछताछ
