लड़की को लेकर विवाद में युवक की कड़े से हमला कर हत्या गिरफ्तार

लड़की को लेकर विवाद में युवक की कड़े से हमला कर हत्या गिरफ्तार
Share Now

नई दिल्ली । मोहन गार्डन इलाके में लड़की को लेकर हुए विवाद में एक युवक के सिर पर कड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त पवन के रूप में हुई है। वह उत्तम नगर के एक पीजी में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान गौरव के रूप में हुई है। दोनों गुरुग्राम के रहने वाले हैं। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम मोहन गार्डन थाना पुलिस को एक ओयो होटल में झगड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां एक युवक को लहूलुहान हालत में देखा। पुलिस उसे पास के अस्पताल में लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर छानबीन करने पर पता चला कि शाम करीब चार बजे गौरव नाम का युवक पवन को लेकर ओयो होटल आया था। बातचीत के दौरान इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद गौरव ने पवन के सिर पर अपने हाथ में पहने कड़े से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को वारदात के एक घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। छानबीन करने पर पता चला कि पवन गुरुग्राम का रहने वाला था और उत्तम नगर में पीजी में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था। वहीं आरोपी गौरव भी गुरुग्राम का रहने वाला है। पवन की एक युवती से दोस्ती थी। इसको लेकर पवन का गौरव से विवाद चल रहा था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल गौरव से पूछताछ की जा रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *