लुधियाना में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प:RSS दफ्तर का घेराव कर रहे थे प्रदर्शनकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू की मौत पर सियासत

लुधियाना में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प:RSS दफ्तर का घेराव कर रहे थे प्रदर्शनकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू की मौत पर सियासत
Share Now

लुधियाना में आज पंजाब यूथ कांग्रेस ने फिरोजपुर रोड स्थित आरएसएस कार्यालय का घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। केरल में आरएसएस शिविरों में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू अजी की मौत को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा था, जहां इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। आरएसएस दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन पंजाब युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आनंदू अजी को इंसाफ दो के नारे लगाते हुए पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने महिंद्रा, लल्ली समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। RSS पर यूथ कांग्रेस का निशाना मोहित महिंद्रा ने कहा कि आरएसएस खुद को संस्कारों का प्रतीक बताती है, लेकिन आनंदू अजी की पोस्ट ने इस छवि की पोल खोल दी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मृतक इंजीनियर की इंस्टाग्राम पोस्ट में आरएसएस का नाम कई बार आने के बावजूद एफआईआर में उसका उल्लेख क्यों नहीं किया गया। महिंद्रा ने कहा यह देश के न्याय तंत्र और मौजूदा सरकार दोनों के लिए सवाल है। जब एक पिता अपने बेटे को संस्कार सिखाने भेजता है और वहीं उसका शोषण होता है। मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस और सरकार मिलकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। महिंद्रा ने आरोपियों को फांसी की सजा देने और आरएसएस शिविरों की स्वतंत्र जांच की मांग की।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *