संतरागाछी एक्सप्रेस में महिला से रेप, कोच में अकेली थी:गुंटूर स्टेशन पर महिला डिब्बे में जबरन घुसा आरोपी, चाकू दिखाकर धमकाया, मोबाइल-पैसे भी लूटे

संतरागाछी एक्सप्रेस में महिला से रेप, कोच में अकेली थी:गुंटूर स्टेशन पर महिला डिब्बे में जबरन घुसा आरोपी, चाकू दिखाकर धमकाया, मोबाइल-पैसे भी लूटे
Share Now

आंध्र प्रदेश के गुंटूर और पेद्दाकुरापाडु रेलवे स्टेशनों के बीच एक पैसेंजर ट्रेन में महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है। आरोपी ने चाकू दिखाकर महिला से रेप किया। उसने पीड़ित के 5500 से ज्यादा रुपए और फोन भी लूट लिया। घटना 13 अक्टूबर को हुई जब राजामहेंद्रवरम की रहने वाली महिला, यहा चरलापल्ली जाने के लिए संतरागाछी स्पेशल एक्सप्रेस में सवार हुई। पीड़ित, महिला कोच में थी और शुरुआत में अकेली यात्रा कर रही थी। पीड़ित ने चरलापल्ली पहुंचकर दर्ज कराई FIR ट्रेन, गुंटूर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो 40 साल का व्यक्ति कोच का दरवाजा खोलने लगा। पीड़ित ने बताया कि यह महिलाओं का डिब्बा है। इसके बाद महिला ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने उसे दरवाजा खोलने के लिए मना लिया और डिब्बे में घुस गया और उसे अंदर से बंद कर दिया। जब ट्रेन गुंटूर और पेद्दाकुरापाडु रेलवे स्टेशन के बीच थी, तो उस व्यक्ति ने चाकू दिखाकर धमकाया और उसके साथ रेप किया। जब ट्रेन पेद्दाकुरापाडु रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो आरोपी उससे कूदकर भाग गया। महिला ने चरलापल्ली तक अपनी यात्रा जारी रखी और कानूनी कार्रवाई के लिए सिकंदराबाद स्टेट रेलवे पुलिस से संपर्क किया। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि घटना को लेकर जीरो FIR दर्ज की गई और इसे आंध्र प्रदेश के नादिकुडी पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किया जा रहा है। ———————— ये खबर भी पढ़ें… पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला से गैंगरेप: डिब्बे में ले गए 2 युवक, फिर सोनीपत में फेंका इसी तरह की एक घटना जुलाई 2025 में पानीपत रेलवे स्टेशन में भी सामने आई थी। जहां ट्रेन के डिब्बे में 2 युवकों ने महिला का गैंगरेप किया। इसके बाद दोनों उसे सोनीपत ले गए। वहां जाकर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि ट्रेन के नीचे कुचलकर उसकी मौत हो जाए। मगर, महिला वहां से भागने लगी तो ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया। घायल महिला को पहले सोनीपत के नागरिक अस्पताल और फिर पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था। वहां परिजनों को बुलाने के बाद गैंगरेप का खुलासा हुआ। महिला घर से गायब थी और पति ने पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा रखी थी। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *