चार दिन से मेरी बेटी ने कुछ खाया नहीं है सर, वो तड़प रही है, उसे बचा लीजिये सर प्लीज, आपके दरवाजे से सब खुशी-खुशी लौटते हैं, मेरी बच्ची को बचा लीजिए सर। मैंने अपने जेवर बेचकर अब तक बच्ची का इलाज करवाया है, सर प्लीज। डीसी के जनता दरबार में पहुंची वीणा देवी ने फरियाद लगाई। मां की फरियाद पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने तुरंत सिविल सर्जन से बात की । सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि बताया गया कि बच्ची का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत संभव है। उपायुक्त के निर्देश पर तुरंत आयुष्मान कार्ड बनवाकर बच्ची के इलाज की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इसी तरह से अनगड़ा प्रखंड के हेसल पंचायत की मुखिया द्वारा बार-बार आवेदन देने के बाद भी खाता संख्या में सुधार की शिकायत पर डीसी ने अनगड़ा सीओ और कर्मचारियों को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में मांडर के बंझिला टोला से आयी महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर सेविका पर सत्यापन में गड़बड़ी और शिकायत नहीं करने के एवज में पैसे का ऑफर करने के आरोप में डीसी ने पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सेविका को शो-कॉज करने का निर्देश दिया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को सभी संबंधित मामलों की जांच कर निष्पादन करने का आदेश दिया। डीसी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को जांच कर निष्पादन का निर्देश दिया गया। बुंडू प्रखंड के तैमारा निवासी छात्र अनुज कुमार रूंडा ने दसवीं की परीक्षा फॉर्म भरने में जन्म तिथि छह महीने कम होने पर जन्म प्रमाण पत्र रद्द करने का आवेदन दिया गया। छात्र की एकेडमिक रिकार्ड की जानकारी पिता द्वारा लेते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि विशेष मामलों में निर्धारित आयु सीमा से कम होने पर अनुमति संभव है, इस संबंध में झारखंड अधिविद्य परिषद से अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। पिठोरिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति दूसरी शादी कर चुका है और उसे घर से निकाल दिया गया है, इस संबंध में थाने में भी शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि महिला और उसके पिता पर झूठा केस भी दर्ज करा दिया गया। मामले पर डीसी ने चौकीदार का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। राहे प्रखंड निवासी एक युवक द्वारा भाई की मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत की गई । डीसी ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को बुलाकर युवक को उचित दिशा निर्देश और आवेदन की जानकारी देने को कहा गया।
अनगड़ा सीओ और कर्मचारियों को शो-कॉज, बीमार बच्ची का आयुष्मान से शुरू हुआ इलाज
