पीएम मोदी से मिले मंगोलिया के राष्ट्रपति:₹15 हजार करोड़ की ऑयल रिफाइनरी पर समझौता; भारत बुद्ध के शिष्यों की अस्थियां मंगोलिया भेजेगा

पीएम मोदी से मिले मंगोलिया के राष्ट्रपति:₹15 हजार करोड़ की ऑयल रिफाइनरी पर समझौता; भारत बुद्ध के शिष्यों की अस्थियां मंगोलिया भेजेगा
Share Now

मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने मंगलवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यूरेनियम की सप्लाई, 1.7 अरब डॉलर (15 हजार करोड़ रुपए) की मंगोल ऑयल रिफाइनरी और डिफेंस सहयोग बढ़ाने पर समझौता किया। इसके साथ ही क्रिटिकल मिनरल्स (कॉपर, कोकिंग कोल, यूरेनियम) की सप्लाई चेन मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच 10 समझौते (MoU) हुए। भारत 2026 में बुद्ध के दो शिष्यों अर्हंत सारिपुत्र और अर्हंत महामोगल्लान के पवित्र अवशेष मंगोलिया भेजेगा। इसके साथ ही गंदन मठ में एक साल के लिए संस्कृत शिक्षक भेजागा। भारत और मंगोलिया ने 10 साल पहले रणनीतिक दोस्ती शुरू की थी और अब रक्षा व सुरक्षा का सहयोग बढ़ रहा है। भारत-मंगोलिया ग्लोबल साउथ की आवाज बनेंगे पीएम मोदी ने कहा कि भारत, मंगोलिया के विकास में मजबूत और भरोसेमंद दोस्त बनेगा। हालांकि हमारी सीमा नहीं मिलती, लेकिन हम मंगोलिया को नजदीकी दोस्त मानते हैं। उन्होंने कहा- दोनों देश मिलकर ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत करेंगे। वहीं, उखना ने व्यापार के लिए नए रास्तों की बात की। भारत को मंगोलिया से यूरेनियम, तांबा, सोना और जस्ता चाहिए। मंगोलिया के पास 90,000 टन यूरेनियम है और उसने फ्रांस के साथ 2,500 टन निकालने का समझौता किया है। दोनों नेताओं ने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया…
दोनों देशों का मंगोल तेल रिफाइनरी पर खास जोर दोनों नेताओं ने 1.7 अरब डॉलर की मंगोल तेल रिफाइनरी परियोजना पर खास जोर दिया, जो 2028 में शुरू होगी। यह रिफाइनरी साल में 1.5 मिलियन टन तेल (30,000 बैरल रोज) निकालेगी। मोदी ने कहा कि यह भारत की मदद वाली सबसे बड़ी परियोजना है, जिसमें 2,500 भारतीय और मंगोलियाई लोग मिलकर काम कर रहे हैं। उखना ने इसे आर्थिक सुरक्षा का बड़ा प्रतीक बताया। मंगोलिया की राजधानी में डिफेंस अधिकारी भेजेगा भारत भारत मंगोलिया की राजधानी उलानबातर में एक डिफेंस अधिकारी भेजेगा और सैन्य ट्रेनिंग बढ़ाएगा। दोनों देश नोमैडिक एलिफेंट और खान क्वेस्ट जैसे अभ्यास करते हैं। वहीं, ICCR के तहत 8 मंगोलियाई छात्र और शिक्षक भारत आएंगे। ITEC ट्रेनिंग स्लॉट 70 बढ़ाए जाएंगे। मंगोलिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया। साथ ही 2028-29 के लिए अस्थायी सदस्यता का भी समर्थन किया। राष्ट्रपति उखना ने कल महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना 13 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचे। यह उनकी पहली भारत यात्रा है, जो 13 से 16 अक्टूबर तक चलेगी। यह यात्रा भारत-मंगोलिया के 70 साल के कूटनीतिक रिश्ते और 10 साल की रणनीतिक साझेदारी का जश्न मनाने का मौका है। राष्ट्रपति उखना को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति उखना ने मंगलवार को राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *