ट्रैक्टर ने यात्रियों से भरी टोटो में मारी टक्कर:पूर्णिया में महिला पैसेंजर की मौत, 6 की हालत गंभीर; फैक्ट्री से घर लौटते समय हुआ हादसा

ट्रैक्टर ने यात्रियों से भरी टोटो में मारी टक्कर:पूर्णिया में महिला पैसेंजर की मौत, 6 की हालत गंभीर; फैक्ट्री से घर लौटते समय हुआ हादसा
Share Now

पूर्णिया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने यात्रियों से भरी टोटो में टक्कर मार दी। हादसे में टोटो सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 6 पैसेंजर घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घायलों को GMCH पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बीच ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया। मृतका की पहचान अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के चरैया हाट निवासी अजय चौधरी की पत्नी फूल कुमारी(35) के तौर पर हुई है। तीन बच्चे हैं। 2 लड़का और एक लड़की है। घटना कस्बा थाना क्षेत्र के राधानगर गांव के पास की है। बेटी फैक्ट्री में काम करती थी मृतका के पिता ने बताया कि पिछले साल से दामाद शराब के मामले में जेल में है। दामाद के जेल जाने की वजह से घर की माली हालत काफी खराब हो गई थी। जिस वजह से बेटी अपने बच्चों संग मायके में ही रह रही थी। बच्चों के लालन पालन के लिए बेटी प्लाई फैक्ट्री में काम कर रही थी। सोमवार रात को काम खत्म होने के बाद वापस घर लौट रही थी। इस दौरान ट्रैक्टर ने गाड़ी में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री सड़क पर जा गिरे और चारों ओर चीख पुकार मच गया। शोरगुल के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही मेरी बेटी ने दम तोड़ दिया। छानबीन में जुटी पुलिस मामले की सूचना पर कस्बा पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *