अररिया के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लहराया परचम:30वीं राष्ट्रीय थांगता प्रतियोगिता में रजत-कांस्य पदक जीता, पटना में किए जाएंगे पुरस्कृत

अररिया के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लहराया परचम:30वीं राष्ट्रीय थांगता प्रतियोगिता में रजत-कांस्य पदक जीता, पटना में किए जाएंगे पुरस्कृत
Share Now

अररिया जिला थांगता संघ के छह खिलाड़ियों ने उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित 30वीं राष्ट्रीय थांगता प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं। इन खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया। पटना में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित राज्य खेल सम्मान समारोह में भी इन्हें पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में अररिया आरएस निवासी ईशा कुमारी ने -44 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। इसी वर्ग में अररिया बस स्टैंड रोड, वार्ड नंबर 16 की खुशबु कुमारी ने -60 किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया। 54 किग्रा में दिवाकर कुमार ने जीता रजत पदक जूनियर बालक वर्ग में बरदहा सिकटी के लक्की कुमार ने-60 किग्रा में कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, सीनियर बालक वर्ग में बैजनाथपुर, वार्ड नंबर 06 के दिवाकर कुमार ने -54 किग्रा में रजत पदक और नंदनपुर के विकास कुमार ने -46 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों की उपलब्धि से अररिया के खेल जगत में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कोच संतोष कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने जोर दिया कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर की आवश्यकता है। इस सफलता पर जिला थांगता संघ के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *