पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में कल से रणजी मुकाबला:6 कैमरे से मैच की होगी मॉनिटरिंग, मुंबई से आए कोच दे रहे ट्रेनिंग

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में कल से रणजी मुकाबला:6 कैमरे से मैच की होगी मॉनिटरिंग, मुंबई से आए कोच दे रहे ट्रेनिंग
Share Now

कल से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी का मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश से है। इसे लेकर ग्राउंड और पिच को तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम के पिच को BCCI क्यूरेटर के देखरेख में बनाया गया है। 6 कैमरे से पूरे मैच की मॉनिटरिंग होगी। रन आउट और LBW डिसीजन के लिए हर एंगल से देखा जाएगा। हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। वहीं, बिहार टीम को मुंबई से आए कोच ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसके अलावा रणजी मैच देखने के लिए दर्शकों को नहीं आने की सलाह दी गई है, क्योंकि स्टेडियम की हालत अभी भी जर्जर है। पिछली बार से सबक लेकर की है अच्छी तैयारी BCA के क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर एके चंदन ने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम का पिच BCCI क्यूरेटर के देखरख में बनाया गया है। इस साल बिहार एलीट ग्रुप से प्लेट ग्रुप में आ गया है। मगर पिछली बार से सबक लेते हुए हमने अच्छी तैयारी की है। इस बार बिहार का अच्छा परफॉर्मेंस दिखेगा और फिर से हम लोग एलीट ग्रुप में वापसी करेंगे। 6 कैमरे से पूरे मैच की मॉनिटरिंग होगी। राजगीर स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है, मगर अभी उसके पिच को BCCI के मानक के अनुसार खेल अनुरूप सेट होने में करीब 3 महीने का समय लगेगा। मोइनुल हक स्टेडियम के पिच और ग्राउंड की स्थिति अच्छी है। मगर गैलरी जर्जर है, जिस कारण एसोसिएशन अभी भी दर्शकों को यहां आकर मैच देखने की सलाह नहीं देगी। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को बनाया गया उप कप्तान रणजी मैच के लिए चयन समिति ने 14 खिलाड़ियों को बिहार टीम में शामिल किया है। टीम की कमान साकिबुल गनी को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी निभाएंगे। इस साल बिहार की टीम बिहार की क्रिकेट टीम प्लेट ग्रुप में खेल रही है। पिछले रणजी सत्र में खराब प्रदर्शन की वजह से बिहार को एलिट से प्लेट ग्रुप में आना पड़ा। बिहार तीन मैचों की करेगा मेजबानी इस बार प्लेट ग्रुप में बिहार के अलावा अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम और मिजोरम की टीमें हैं। बिहार घरेलू क्रिकेट के इस सत्र में रणजी ट्रॉफी के तीन मैचों की मेजबानी करेगा। पहला मैच 15 से 18 अक्टूबर तक बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 1 से 4 नवंबर तक बिहार और मेघालय के बीच होगा। वहीं, तीसरा मैच 16 से 19 नवंबर तक बिहार और मिजोरम के बीच खेला जाएगा। रणजी मैच में बिहार की टीम पियूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्णव किशोर, आयुष लोहरुका, बिपिन सौरभ, आमोद यादव, नवाज़ खान, साकिब हुसैन, रघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार। इनके अलावा अन्य पंजीकृत खिलाड़ी स्टैंडबाय के रूप में रहेंगे। स्टेडियम को लेकर बिहार की उड़ी थी किरकिरी बिहार-झारखंड विभाजन के 23 साल बाद जनवरी 2024 में बिहार में पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच का आयोजन हुआ था। यह मैच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेली गई थी। बिहार विभाजन के बाद पहली बार बिहार टीम इलीट ग्रुप में खेली थी। हालांकि, इस मैच में बिहार की काफी बेज्जती हुई थी। इस स्टेडियम की जर्जरता की चर्चा पूरे देशभर में हुई थी। स्टेडियम के अंदर बकायदा बोर्ड लगाया गया था, जिसमें लिखा था ‘गैलरी में एंट्री बैन, खतरा।’ एक मैच में होने वाली मूल सुविधाएं स्टेडियम से नदारद दिखी। दर्शक स्टेडियम में ही अलाव जलाकर मैच का आनंद लेते नज़र आए थे। स्टेडियम में स्कोर बोर्ड ना होने से दर्शकों को मैच का स्कोर पता ही नहीं चल रहा था। इन सब के बावजूद दर्शकों का उत्साह कम नहीं दिखा था। आयोजकों के मुताबिक पटना में हुए इस मैच को देखने 10,000 से भी ज्यादा की संख्या में दर्शक आए थे, जो और रणजी मैचों में नहीं देखा जाता था। हालांकि, 2024 में ही इसकी जर्जरता पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने स्टेडियम के पुनर्निर्माण की बात कही थी। अब बिहार में तीसरे सीजन के मैच की भी शुरुआत हो रही है। लेकिन, अभी तक पुनर्निर्माण को लेकर इस स्टेडियम की एक ईंट तक तोड़ी नहीं गई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *