पूछताछ के दौरान आरोतों ने बताया कि वह पहाडी क्षेत्र से नशीले पदार्थ, चरस को इकट्ठा करके देहरादून आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। तस्करी के दौरान यह 2 गाडियां लेकर चलते है, गिरोह के कुछ सदस्य आगे वाली गाडी से रैकी करते निकलते हैं। वहीं अन्य सदस्य पीछे वाली गाडी से नशीले पदार्थ का परिवहन करते हैं।
सोमवार को चरस को इकट्ठा कर देहरादून ले जाने के फिराक में थे, पुलिस के मुखबिर तन्त्र ने उनके मंसुबों को नकाम कर दिया। अभियुक्त सावेज के विरुद्ध पूर्व में भी थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग दर्ज है, जिसमे वह जेल जा चुका है। आरोपितों के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही।