अमृत योजना के अंतर्गत रेलवे ने अतिक्रमण किया चिन्हित, विरोध

Share Now

सभा की अध्यक्षता सिराज अहमद ने की संचालन नफीस अहमद खान ने किया। मुख्य अतिथि भाकपा माले के जिला सचिव कैलाश पाण्डेय ने कहा कि सरकार को हम लोग विकास के लिए चुनते हैं, लेकिन सरकार विनाश कर रही है, विशिष्ट अतिथि केके बोरा ने कहा कि जब नेताओं को हमारा वोट लेना होता है तो हम वैध हो जाते हैं और जब हमें सुविधा देने का वक्त आता है तो हम अवैध हो जाते हैं।

नफीस अहमद खान ने कहा कि सरकार आम जनता चुनती है, सरकार हमारी है, और जब सरकार हमारी है तो यह ज़मीन भी हमारी है, अगर ऐसा न होता तो दिल्ली में सरकार झोंपड़ी की जगह पक्के मकान देने का वायदा न करती।

फ़िरोज़ खान ने कहा कि सरकार अनेकों तरह से परेशान कर रही है, सत्यापन के नाम पर घरों से निकाल कर रेलवे स्टेशन पर ज़मीन में लाइन लगाकर बैठा कर जुर्माने वसूलने के साथ बेइज़्ज़ती भी करती है।

सभा में सिराज अहमद महेश चंद्र आर्य, पंकज अम्बेडकर, जीतराम, आकाश भारती, हरीश लोधी, संजय कुमार टम्टा, नवीन मूलनिवासी, खीम चंद्र आर्य, राजू राजभर, नौशाद अहमद, व दर्जनों क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *