हरियाणा IPS सुसाइड- छठे दिन भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका:SIT मेंबर रोहतक पहुंचे; महापंचायत ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया

हरियाणा IPS सुसाइड- छठे दिन भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका:SIT मेंबर रोहतक पहुंचे; महापंचायत ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया
Share Now

हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार की सुसाइड के छठे दिन रविवार को भी उनका न तो पोस्टमॉर्टम हो सका, न ही अंतिम संस्कार। IPS की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार को लेटर भेजकर शव की पहचान के लिए आने को कहा है, ताकि जल्द पोस्टमॉर्टम कराया जा सके। केस में गठित चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) रविवार को रोहतक पहुंची। टीम ने जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार को लेटर भेजा गया है।इस मामले में आज चंडीगढ़ में सेक्टर-20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारे में महापंचायत हुई। महापंचायत में सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। इसमें डीजीपी शत्रुजीत कपूर को हटाने और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया को गिरफ्तार करने की मांग की गई। यदि ऐसा नहीं हुआ प्रदर्शन उग्र किया जाएगा। महापंचायत के बाद लोग हरियाणा के गवर्नर अशीम घोष को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने नहीं जाने दिया। इसके बाद गवर्नर खुद IAS अमनीत पी. कुमार से मिलने पहुंचे। उन्होंने 22 मिनट तक मुलाकात की। इनसे पहले हरियाणा CID के ADGP सौरभ सिंह भी आए। दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार की सेक्टर-11 स्थित आवास पर 2 सीनियर IAS अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। 7 अक्टूबर को सेक्टर-11 की ही कोठी में पूरन कुमार ने सुसाइड किया था। 3 बयान जो चर्चा में हैं… आज क्या-क्या हुआ जानिए… सुसाइड की फोटो सामने आई
IPS पूरन कुमार के सुसाइड के 5 दिन बाद एक फोटो सामने आई है। पूरन कुमार की डेडबॉडी चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित कोठी नंबर 116 के बेसमेंट में बने साउंड प्रूफ कमरे में सोफे पर पड़ी है। उनके सिर, नाक और मुंह से खून निकल रहा है। टी-शर्ट भी खून से सनी है। पूरन कुमार दाहिने हाथ में पिस्टल पकड़े हुए हैं। उन्होंने कंबल भी ओढ़ा हुआ है। SC/ST एक्ट की धारा मजबूत की
चंडीगढ़ पुलिस ने केस में SC/ST एक्ट की धारा मजबूत की है। SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(r) की जगह अब धारा 3(2)(V) लगाई गई है, जिसमें उम्रकैद के साथ जुर्माने का भी प्रावधान है। जबकि, SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(r) में 5 साल तक सजा के अलावा जुर्माने का प्रावधान है। जांच टीम रोहतक पहुंची
चंडीगढ़ पुलिस की गठित SIT इस मामले में जांच करने रोहतक पहुंची। पुलिस ने IPS की पत्नी IAS अमनीत को भी चंडीगढ़ अस्पताल में बुलाया, जहां वह औपचारिक रूप से IPS की बॉडी पहचान करेंगी, जिसके बाद बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया जा सकेगा। हरियाणा IPS सुसाइड केस, SC/ST एक्ट की धारा मजबूत की:इसमें उम्रकैद की सजा; चंडीगढ़ SIT ने रोहतक से गनमैन केस का रिकॉर्ड मंगाया IPS सुसाइड केस के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *