Collector’s Conference 2025: मुख्यमंत्री साय ने पीएम आवास योजना की समीक्षा की, पहली और दूसरी किश्त के बीच भुगतान अवधि कम करने पर जोर…..

Collector’s Conference 2025: मुख्यमंत्री साय ने पीएम आवास योजना की समीक्षा की, पहली और दूसरी किश्त के बीच भुगतान अवधि कम करने पर जोर…..
Share Now

रायपुर। कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम आवास योजना की समीक्षा की. पीएम आवास योजना ग्रामीण की पहली और दूसरी किश्त के बीच भुगतान के दिनों में कमी लाते हुए इसकी अनिवार्य मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टरों को कहा. इसके साथ पीएम जनमन के आवासों को मार्च 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन भवनों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए प्रति आवास पूर्णता में लगने वाले औसत दिनों में कमी लाने की बात कही. इसके अलावा विशेष परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री साय ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत किए कार्यों के भुगतान को लंबित रखने पर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.
दरअसल, अभियान के काम प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कार्य में विलंब से भुगतान पर नाराजगी जाहिर की, साथ ही आगे से समय सीमा में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स को सुबह 7 बजे के पहले नगरीय निकायों के वार्डों में जाकर निरीक्षण करने को कहा. उन्होंने कहा कि नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करें. इसके साथ नगरीय निकायों द्वारा किए जा रहे स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों की नियमित समीक्षा करने को कहा.


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *