मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड के शिवनगर जमुआहा गांव में शनिवार की देर रात भीषण अगलगी में 3 परिवारों का घर जलकर राख हो गया। जिसमें कपड़े, बर्तन, अनाज, मोबाइल, पंखा, मोटर, गोदरेज, ट्रंक और नगद रुपए सहित घर का सारा सामान खाक हो गया। घटना में लगभग 8 लाख रुपए से अधिक की क्षति बताई जा रही है। पीड़िता रीना देवी ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाकर पूरा परिवार सोया हुआ था। रात करीब 12 बजे अचानक गर्मी महसूस होने पर जब नींद खुली तो देखा कि घर धू-धू कर जल रहा है। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर पूरी तरह जल चुका था। तीनों परिवारों का समान जलकर नष्ट रीना देवी ने बताया कि इस अगलगी में बेटी की शादी के लिए रखा सारा सामान, कपड़े, जेवर का बक्सा, ट्रंक और पंपिंग सेट तक जल गया। इसी तरह रुको देवी और केंदुला देवी के घर भी आग की चपेट में आ गए। तीनों परिवारों का समान जलकर नष्ट हो गया। आग में चार बकरियां भी जलकर मर गई, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं ग्रामीणों के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। गांव का रास्ता बेहद संकरा होने के कारण दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई, जिससे आग तेजी से फैल गई और नुकसान बढ़ गया। लोगों ने बाल्टी और पाइप की मदद से किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया। आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग घटना की सूचना कुमारखंड सीओ को दे दी गई है। प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि घर, कपड़े और खाने-पीने का सामान जल जाने से अब बच्चे भूखे हैं और परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री, टेंट की व्यवस्था और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
मधेपुरा में भीषण आग से 3 घर राख:बेटी की शादी का सामान भी जला, 8 लाख का नुकसान
