नाथनगर में मां काली पूजा की तैयारियां शुरू:समिति ने बैठक में तय की रूपरेखा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

नाथनगर में मां काली पूजा की तैयारियां शुरू:समिति ने बैठक में तय की रूपरेखा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
Share Now

नाथनगर में मां काली पूजा को लेकर पूजा समिति ने रविवार को बाबा मनसकामनानाथ मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने की। इसमें आगामी पूजा को भव्य और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों पर चर्चा हुई। समिति ने पूजा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। इसके अनुसार 20 अक्तूबर की रात्रि में मां काली प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा होगा। 21 अक्तूबर को भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 22 अक्तूबर को संध्या 4 बजे मां काली प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। बहवलपुर काली का मुख्य विसर्जन 23 अक्टूबर को बायपास मार्ग होते हुए चम्पा नदी में होगा। बैठक में पूजा स्थल की साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति के सदस्यों ने सामूहिक सहयोग और पूर्ण तत्परता के साथ पूजा को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महामंत्री देवाशीष बनर्जी, संरक्षक भावेश यादव, मेडपति संजय कुमार यादव, अशोक राय, अजय कुमार सिंह, विजय चौधरी, अमरकांत मंडल, आर के लाल, लखन खटीक सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। समिति ने श्रद्धालुओं से भी सहयोग की अपील की।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *