यूपी में PCS प्री परीक्षा की पहली पाली शुरू हो गई है। 1,435 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया गया। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग, आईडी कार्ड मिलान और बायोमेट्रिक जांच की गई। हाथरस में पैर की बिछिया उतरवाने पर एक महिला अभ्यर्थी अनुपम भड़क गई। उसने कहा- हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बिछिया नहीं उतार सकती। इसके बाद चेकिंग कर रहे कर्मियों ने उसके पैर की बिछिया पर टेप चिपका दिया। यहां महिला अभ्यर्थियों से कलावा भी उतरवाया गया। ललितपुर में महिला अभ्यर्थियों की कान की बालियां उतरवाई गईं। पानी की बोतल लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई। कानपुर में एक अभ्यर्थी को अंगोछा ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। प्रदेशभर में नकल रोकने के लिए AI से निगरानी की जा रही है। अभ्यर्थी किसी भी तरह का संदिग्ध मूवमेंट करते हुए पाए गए तो अलर्ट सीधे कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा। यहां तक कि गर्दन हिलाने पर भी अलर्ट जारी होगा। परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन और CCTV कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में 210 पदों के लिए 6.26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। तस्वीरें देखिए- PCS प्री एग्जाम से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
बिछिया उतरवाने पर भड़की महिला, कहा- हमारा रिवाज है:फिर बिछिया पर टेप चिपकाया; गर्दन हिलाते ही अलर्ट करेगा AI
