लखनऊ में सहारा शहर सील होने के बाद सुब्रत रॉय और उनकी लाइफ स्टाइल लगातार चर्चा में है। सत्ता के गलियारे से लेकर बॉलीवुड सितारों और क्रिकेट के धुरंधरों तक में उनकी पैठ थी। एक वक्त था, जब सहारा शहर में होने वाले इवेंट्स और इसमें पहुंचने वाली शख्सियतों की खूब चर्चा होती थी। इवेंट्स में बड़े-बड़े सियासी चेहरे और बॉलीवुड सितारे शिरकत करते थे, जिनके वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। वीडियोज में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह भी नजर आ रहे हैं। वहीं, सहारा समूह के कार्यक्रम शाम-ए-बच्चन में अभिनेता अमिताभ बच्चन परिवार के साथ पहुंचे थे। उन्होंने एक कविता भी सुनाई थी। ऊपर VIDEO पर क्लिक कर देखिए सहाराश्री सुब्रत रॉय की लैविश लाइफ। इसमें देखने को मिलेगा कि सुब्रत रॉय का रुतबा क्या था…
लखनऊ में सहारा श्री की लैविश लाइफ का VIDEO:बिग-बी के लिए ‘शाम-ए-बच्चन’ कराया; बॉलीवुड का दूसरा घर था सहारा सिटी
