समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर गांव में एक व्यक्ति को जमीन के पैसे वापस मांगने पर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान चकमेहसी निवासी संजय नायक के रूप में हुई है, जिन्हें इलाज के लिए सीएससी कल्याणपुर ले जाया गया है। संजय नायक ने बताया कि नामापुर निवासी मनोज ठाकुर ने दो साल पहले उनसे 4 कट्ठा 10 धुर जमीन बेचने के नाम पर 5 लाख रुपये लिए थे। मनोज ठाकुर पिछले दो वर्षों से जमीन का बैनामा करने में टालमटोल कर रहा था। बुधवार को संजय नायक जब जमीन नहीं लिखने पर अपने पैसे वापस मांगने गए, तो मनोज ठाकुर, उसके पुत्र और अन्य परिजनों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस मारपीट में संजय नायक का सिर फोड़ दिया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित संजय नायक ने इस संबंध में चकमेहसी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया गया है कि आरोपी मनोज ठाकुर पूर्व में एक राजनीतिक पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुका है। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने जानकारी दी है कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जमीन के पैसे वापस मांगने पर युवक से मारपीट:सिर फोड़ा, चकमेहसी में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पर हमले का आरोप
