​​​​​​​कमरे में पति-पत्नी और बच्ची की मिली लाश:कुछ दिन पहले ही किराए के मकान में रहने आया था परिवार, करंट से मौत की आशंका

​​​​​​​कमरे में पति-पत्नी और बच्ची की मिली लाश:कुछ दिन पहले ही किराए के मकान में रहने आया था परिवार, करंट से मौत की आशंका
Share Now

धनबाद में बीती रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों का कमरे में शव पड़ा मिला। घटना जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ न्यू साइडिंग एक‌ नंबर की है। घटना के समय कमरे में हीटर जल रहा था। आशंका जाहिर की जा रही है कि करंट लगने से तीनों की मौत हुई है। मृतकों में राजा अंसारी (25), उसकी पत्नी अमीना खातून (20) और पुत्री मायरा (2) शामिल है। राजा दैनिक‌ मजदूरी करता था। राजा कुछ दिन पूर्व ही सिजुआ साइडिंग स्थित रघुनंदन के मकान में किराए पर रहने के लिए आया था। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम 7 बजे राजा कतरास‌ से मजदूरी कर‌ घर लौटा था। उसके कुछ देर बाद पड़ोस‌ के किसी को व्यक्ति को पति-पत्नी व बच्ची के बेसुध पड़े रहने की जानकारी मिली। इसके बाद इसकी जानकारी जोगता थाना क्षेत्र के दाउद नगर में रहने वाले राजा के माता-पिता को दी गई। तीनों के मृत होने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर जोगता पुलिस पहुंची। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। तीनों को पुलिस मौके से उठा कर एसएसएनएमसीएच भेजा दिया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खराब तार के संपर्क में आने से घटना की आशंका स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के समय कमरे में हीटर चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि खराब तार के संपर्क में आने से अमीना खातून और बच्ची को करंट लगा होगा। उन्हें बचाने के प्रयास में राजा अंसारी भी करंट की चपेट में आ गया होगा। प्रथम दृष्टया यह मामला करंट लगने से मौत का प्रतीत होता है। वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। -पवन कुमार, थाना प्रभारी


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *