घाटशिला विधानसभा उपचुनाव, 11 नवंबर को वोटिंग:14 नवंबर को आएगा परिणाम, पूर्व शिक्षा मंत्री के निधन के बाद खाली हुई है सीट

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव, 11 नवंबर को वोटिंग:14 नवंबर को आएगा परिणाम, पूर्व शिक्षा मंत्री के निधन के बाद खाली हुई है सीट
Share Now

इलेक्शलन कमिशन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीख का सोमवार को ऐलान कर दिया। पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, 14 नवंबर को मतगणना होगी।
उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी। कैंडिडेट के नोमिनेशन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर तक होगी। 24 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा।
2.55 लाख मतदाता डालेंगे वोट, 300 मतदान केंद्र तैयार घाटशिला विधानसभा सीट पूर्वी सिंहभूम जिले में आती है और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,55,823 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,899 पुरुष, 1,30,921 महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन क्षेत्र का लिंग अनुपात 1,048 है। यहां महिलाओं की संख्या अधिक है। इसके अलावा 2,735 दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने कुल 300 मतदान केंद्र और 218 मतदान स्थल निर्धारित किए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।
झामुमो से सोमेश सोरेन लड़ सकते हैं चुनाव घाटशिला उपचुनाव की बात करें तो अभी तक किसी दल ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। हालांकि, झामुमो के प्रत्याशी के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। भाजपा क्या चंपाई के बेटे को मौ​का देगी अब नजरें भाजपा पर टिक गई हैं। क्या इस बार भाजपा फिर ‎से सहानुभूति की लहर पर लड़े जाने वाले घाटशिला ‎उपचुनाव में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन‎ को पुन: मैदान में उतारेगी या फिर किसी और को मौका देगी।‎
घाटशिला सीट पर भाजपा एक बार जीती झारखंड राज्य बनने के बाद साल 2005 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान घाटशिला सीट पर कांग्रेस के प्रदीप कुमार बलमुचू ने जीत दर्ज कराई थी। 2009 के इलेक्शन में जेएमएम के टिकट पर रामदास सोरेन की जीत हुई। 2014 के चुनाव में भाजपा के लक्ष्मण टुडू यहां से विधायक चुने गए। 2019 के चुनाव में जेएमएम के रामदास सोरेन ने जीत दर्ज की। 2024 के विधानसभा चुनाव में भी जेएमएम के रामदास सोरेन जीते और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन दूसरे नंबर पर रहे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *