गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र स्थित पोरदाग गांव में तालाब में डूबने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। मृतक पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के आसनसोल बुद्धा कॉलोनी निवासी सुजैय मल्लिक (40) और उनका पुत्र प्रतीक मल्लिक (12) थे। वे दुर्गा पूजा मनाने के लिए अपनी पत्नी के मायके यानी पोरदाग गांव आए हुए थे। इस हादसे के बाद गांव और परिजनों में मातम छा गया है। नहाने के दौरान गहरे पानी में फंसे जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 1 बजे सुजैय मल्लिक अपने बेटे प्रतीक के साथ गांव के लालू बांध तालाब में नहाने गए थे। स्नान करते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए। आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण दोनों की चीख-पुकार सुनाई नहीं दी और हादसा हो गया। बाइक और कपड़े देखकर जताई अनहोनी की आशंका कई घंटे गुजर जाने के बाद भी पिता-पुत्र घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन शुरू की गई तो तालाब किनारे उनकी बाइक, कपड़े और मोबाइल फोन पड़े मिले। इसके बाद अनहोनी की आशंका गहरा गई। ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत तालाब में तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद देर शाम दोनों के शव तालाब से निकाले जा सके। इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घटना की सूचना मिलते ही असुरबांध पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार ने निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार को जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाने ले गई। रविवार को शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में पानी काफी गहरा है और यही हादसे की मुख्य वजह बनी। घटना से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गिरिडीह में तालाब में डूबे बाप-बेटे; हुई मौत:दुर्गा पूजा मनाने ससुराल आए थे, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
