2 करोड़ लूटने वाला नरेश पंडित एनकाउंटर में ढेर:फिरोजाबाद में ASP अनुज चौधरी की जैकेट में फंसी गोली, इंस्पेक्टर घायल

2 करोड़ लूटने वाला नरेश पंडित एनकाउंटर में ढेर:फिरोजाबाद में ASP अनुज चौधरी की जैकेट में फंसी गोली, इंस्पेक्टर घायल
Share Now

फिरोजाबाद में एनकाउंटर हुआ है। रात 8 बजे पुलिस ने बदमाश नरेश पंडित उर्फ पंकज को गोली मारकर ढेर कर दिया। वह 38 साल का था। मुठभेड़ में ASP ग्रामीण अनुज चौधरी बाल-बाल बचे। बदमाश नरेश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। एक गोली अनुज चौधरी के बुलेटप्रूफ जैकेट में धंस गई। वहीं, थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए। करीब 20 मिनट चली मुठभेड़ में नरेश मारा गया। पुलिस ने उसके सीने में गोली मारी है। बदमाश नरेश पर 2 करोड़ रुपए लूटने का आरोप था। वह पुलिस कस्टडी में था। पुलिस रविवार दोपहर माल बरामदगी के लिए उसे ले जा रही थी, तभी वह चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी। उस पर लूट और डकैती समेत 9 मुकदमे दर्ज थे। SSP सौरभ दीक्षित और DIG ने नरेश पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा था। यह मुठभेड़ थाना मक्खनपुर क्षेत्र में हुई है। घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 फोटो देखिए… कैश वैन से 2 करोड़ लूटे थे
अलीगढ़ के अरनी का रहने वाले नरेश ने 30 सितंबर को 2 करोड़ रुपए की लूट की थी। उस दिन कानपुर से आगरा जा रही जीके कंपनी की कैश वैन को नरेश ने अपने साथियों को लूट लिया था। पुलिस ने शनिवार रात इस मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें नरेश भी था। बदमाशों के पास से लगभग 1 करोड़ रुपए और दो कारें बरामद की थीं। पेट दर्द का बहाना बनाकर खेत से भागा
रविवार दोपहर रामगढ़ थाने के इंस्पेक्टर चमन शर्मा तीन सिपाहियों के साथ आरोपी नरेश को माल बरामदगी के लिए ले जा रहे थे। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के खेड़ा गणेशपुर के पास नरेश ने पेट दर्द का बहाना बनाया। पुलिस ने उसे बाजरे के खेत में हथकड़ी लगाकर बैठाया और सिपाही पानी लेने चले गए। इसी दौरान नरेश खेतों के रास्ते फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जिलेभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गईं। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 8 बजे थाना मक्खनपुर क्षेत्र में पुलिस टीम ने आरोपी नरेश को घेर लिया। खुद को बचाने के लिए नरेश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली थाना प्रभारी संजीव दुबे को लगी और दूसरी एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में फंस गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली नरेश के सीने में लगी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में एएसपी अनुज चौधरी के साथ शिकोहाबाद, मक्खनपुर और रामगढ़ थाने की पुलिस, सीओ प्रवीण तिवारी समेत एसओजी की टीम शामिल थी। SSP ने बताया- कार के दो सीक्रेट कंपार्टमेंट में छिपाए थे रुपए
SSP सौरभ दीक्षित ने बताया- पूछताछ में नरेश ने बताया था कि लूट का पैसे कार के दो सीक्रेट कंपार्टमेंट में रखे थे। एक कंपार्टमेंट से बदमाशों ने रुपए निकाल लिए थे। दूसरे कंपार्टमेंट से नरेश ने रुपए निकाले थे। इस रुपए को दूसरे बदमाशों से छिपाकर अपने यूज के लिए कहीं रखा था। नरेश की बताई जगह से पुलिस ने 30 लाख रुपए और बरामद किए थे। दोबारा पूछताछ में और कैश छिपाने की बात पुलिस को बताई। पुलिस नरेश को लेकर माल बरामदगी के लिए जा रही थी। उसने रुपए घटना स्थल के पास कहीं छिपाए थे। रास्ते में वह पेट दर्द का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। रात आठ बजे चेकिंग के दौरान पुलिस को बदमाश दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। एसएचओ रामगढ़ घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। नरेश पर आज फरार होने पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। नरेश दुर्दांत अपराधी था। हत्या और लूट जैसी संगीन मामलों में शामिल था। यह और लोगों को अपने गिरोह में शामिल करता जा रहा था 8 दिन में तीन अपराधी एनकाउंटर में ढेर
यूपी पुलिस ने बीते 8 दिन में नरेश को मिलाकर 3 अपराधी एनकाउंटर में ढेर किया है। 3 अक्टूबर: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
28 सितंबर: मुजफ्फरनगर पुलिस ने 1 लाख के इनामी अपराधी नईम कुरैशी को एनकाउंटर में मार गिराया था, हालांकि यह घटना सितंबर महीने की थी। राज्य सरकार के अनुसार, मार्च 2017 से जुलाई 2025 तक यूपी पुलिस ने 238 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। इस दौरान 14,000 से अधिक पुलिस एनकाउंटर हुए, जिनमें 30,000 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हुए और 9,000 से अधिक को गोली मारी गई। ——————————— ये खबर भी पढ़ेंः- रायबरेली में युवक की पीट-पीटकर हत्या का नया वीडियो: मरते वक्त युवक चीखकर बोला- राहुल गांधी…, भीड़ ने कहा- यहां सब बाबा वाले हैं रायबरेली में शुक्रवार को ड्रोन चोर के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक को मार डाला। इस पूरी घटना का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक मार खाते हुए राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक शख्स ने कहा-यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटते रहे। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *