पंजाब के जालंधर में आई लव मोहम्मद विवाद को लेकर हुए हंगामे के बाद मुस्लिम पक्ष ने 8 अक्टूबर को विरोध जताने का ऐलान किया है। एडवोकेट नईम खान और आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षद के पति अयूब खान ने कहा है कि पुलिस बीजेपी के दबाव में काम कर रही है। यही कारण है कि जय श्रीराम का नारा लगाने वाले सहित माहौल खराब करने वालों के खिलाफ FIR नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह विरोध आज ही करना था, मगर शहर में 2 दिन 6 और 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा है। इसलिए अब 8 अक्टूबर को 12 बजे वे विरोध जताने के लिए मीटिंग करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे। जय श्रीराम का नारा लगाकर पीसफुल प्रोटेस्ट में दंगा भड़काने की कोशिश
जालंधर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम समाज के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समाज की पीसफुल प्रोटेस्ट रैली के दौरान योगेश मैनी नामक व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ने और दंगा भड़काने की कोशिश की। उसने मुस्लिम समाज को उकसाने के लिए जानबूझकर रैली में जय श्रीराम के नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बीजेपी के दबाव में आकर अब तक मुख्य आरोपी पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है, जिससे मुस्लिम समाज के साथ सभी धर्म के लोगों में भारी रोष है। नईम बोले- मामले में एकतरफा कार्रवाई की जा रही
मुस्लिम संगठन के प्रधान एडवोकेट नईम खान और AAP नेता व वार्ड 41 के पार्षद पति अयूब खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। इसके विरोध में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की संयुक्त मीटिंग 8 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे श्री गुरु रविदास चौक पर बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। अयूब खान बोले- भाजपा भाईचारे में फूट डालने की कोशिश कर रही
अयूब खान ने कहा कि भाजपा पंजाब में आपसी भाईचारे के बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है, जो अब सबके सामने आ चुकी है। उन्होंने मांग की कि योगेश मैनी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और पता लगाया जाए कि उसे किसने साजिश के तहत भेजा था। प्रशासन शांति बनाए रखने के लिए निष्पक्ष कार्रवाई करे
वहीं, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला प्रधान मजहर आलम ने कहा कि यह बेहद हैरान करने वाली बात है कि पुलिस कमिश्नर दफ्तर के सामने भाजपा समर्थित लोगों ने शांति भंग करने की कोशिश की, लेकिन इसके विपरीत कार्रवाई मुस्लिम समाज के लोगों पर की गई, जो निंदनीय है। ॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… पंजाब में आई लव मोहम्मद विवाद बढ़ा:हिंदू संगठनों का जालंधर पुलिस को 2 दिन का टाइम; मुस्लिम नेता बोले- BJP वाले ये माहौल बना रहे पंजाब के जालंधर में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने शनिवार को श्रीराम (कंपनी बाग) चौक पर धरना दिया। उन्होंने सड़क पर टेंट गाड़कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा कि पुलिस आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करे। पूरी खबर पढ़ें…
मुस्लिम नेताओं का जालंधर में भीड़ जुटाने का ऐलान:अयूब-नईम बोले- जय श्रीराम का नारा लगाने वाले पर FIR नहीं की; BJP के दबाव में पुलिस
