जमुई के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाड़ो चौक पर शुक्रवार दोपहर बाइक चोरी की घटना सामने आई है। एक सैलून संचालक की दुकान के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात चोर उड़ा ले गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। जहां पीड़ित सैलून संचालक सुभाष कुमार ठाकुर अपनी दुकान पर ग्राहकों के काम में व्यस्त थे। उन्होंने अपनी बाइक दुकान के बगल में खड़ी कर रखी थी। कुछ लोगों ने चोर को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वह तेज रफ्तार में बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बाइक बरामदगी की लगाई गुहार पीड़ित सुभाष कुमार ठाकुर ने बताया कि सुबह से दुकान में ग्राहकों की अधिक भीड़ थी, जिसके चलते वे गाड़ी पर ध्यान नहीं दे पाए। उन्होंने तुरंत स्थानीय बरहट थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।
जमुई में दिनदहाड़े दुकान के बाहर से बाइक की चोरी:CCTV में कैद हुई वारदात, पीड़ित ने बरामदगी की लगाई गुहार
