उन्नाव की सरस्वती टॉकीज में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि टॉकीज की स्क्रीन, कुर्सियां और पर्दे जल गए। पूरा थियेटर जलकर खाक हो गया। हादसा फिल्म का 12 बजे का शो शुरू होने से 2 घंटे पहले हुआ। कपड़े और फोम जैसी चीजों की वजह से आग बहुत तेजी से फैली। गनीमत थी कि घटना के दौरान थियेटर खाली था। दर्शक और स्टाफ नहीं पहुंचे थे। थियेटर के बाहरी हिस्से में एक परिवार और कुछ कर्मचारी रहते थे। इनमें 5 लोग फंस गए थे। फायर बिग्रेड की टीम ने इन सभी को रेस्क्यू कर निकाला। 40 साल पुरानी टॉकीज शहर के भीड़भाड़ वाले गंगाघाट कोतवाली इलाके में करीब एक बीघे में बनी है। टॉकीज में आग लगते ही अफरातफरी मच गई। आसपास की दुकानों के लोग अपना सामान समेटने लगे। फायर बिग्रेड ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पहले 3 तस्वीरें देखिए… फायर ब्रिगेड से पहले एक्टिव हुई पब्लिक
सरस्वती टॉकीज में आज 12 बजे से मूवी शुरू होनी थी। लेकिन इससे पहले करीब 10 बजे आग लग गई। आग की तेज लपटें देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गंगाघाट कोतवाली पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। भीड़ को कंट्रोल किया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही स्थानीय लोग एक्टिव हो गए। कई लोगों ने अपने सबमर्सिबल पंप चालू कर दिए। पानी की बौछार से आग बुझाने में जुट गए। आग तेज होने के कारण फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और स्थानीय लोग करीब दो घंटे तक लगे रहे। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस बीच, वहां रह रहे 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। आसपास की इमारतों तक नहीं पहुंची आग
पुलिस ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल ने समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, जिससे आग को टॉकीज के अन्य हिस्सों और आसपास की इमारतों तक फैलने से रोका जा सका। आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत होती है। इस घटना में टॉकीज की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। किराएदार बोला- सब कुछ जलकर खाक हुआ
टॉकीज के एक हिस्से में किराएदार और कुछ कर्मचारी रह रहे थे। किरायेदार राहुल ने बताया- जिस समय घटना हुई, उस समय हम यहां मौजूद नहीं थे। हम फौजी ढाबे में काम करते हैं। जब हम वहां की छत पर गए तो देखा कि बहुत तेज धुएं का गुबार उठ रहा है। यह देखकर हम तुरंत घबरा गए और तेजी से यहां भागे। जब हम यहां पहुंचे, तो देखा कि आग लगनी शुरू हो चुकी थी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक आग काफी फैल चुकी थी। हम कुछ भी नहीं बचा पाए, सब कुछ जलकर राख हो गया। खाने-पीने का सामान, किचन के अंदर की सारी चीजें, सब कुछ जल गया। मशीनों का सारा सामान, कुर्सियां, पर्दे, पूरा सेटअप और एसी जलकर खाक हो गए। कुछ भी नहीं बचा। टॉकीज का तो करोड़ों का नुकसान हुआ होगा। हमारे परिवार में कुल पांच सदस्य हैं। हम लोग यहां 40 साल से रह रहे हैं। मेरे पापा यहां पुराने कर्मचारी थे और अब रिटायर्ड हो चुके हैं। राहुल ने बताया कि अंदर मेरे पिता बद्री प्रसाद, मां उर्मिला देवी, बहन उमा और भांजी निहारिका (5) थे। इसके अलावा राजन और बबलू नाम के दो कर्मचारी भी फंस गए थे। सभी लोगों को टीम ने निकाल लिया है। सभी लोग सुरक्षित हैं। सीएफओ बोले- 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
सीएफओ (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) अनूप सिंह ने बताया कि सुबह 10:55 बजे टॉकीज में आग लगने की सूचना मिली। टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर फाइटर्स के पास जो इन-हाउस फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स थे, उनकी मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। आग विकराल होने के चलते दमकल की और गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। हमारी यूनिट और संबंधित प्रभारी अधिकारियों द्वारा अथक प्रयासों से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। पांच लोग भीतर फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ———————— आईफोन के लिए कारोबारी के बेटे का अपहरण:प्रयागराज में 16 साल के किडनैपर ने सिर पर पत्थर मारे, 15 दिन कोमा में रहा प्रयागराज में 9 साल के अंश की किडनैपिंग में चौंकाने वाला फैक्ट सामने आया। उसका किडनैपर कोई और नहीं, घर से सिर्फ 200 मीटर दूर रहने वाला 16 साल का लड़का हरि केसरवानी (बदला हुआ नाम) निकला।सवाल उठा कि हरि ने किडनैपिंग की क्यों? पुलिस कस्टडी में आरोपी ने कहा- मैं ऑनलाइन गेमिंग में 52 हजार रुपए हार गया था। इसमें 46 हजार रुपए 3 दोस्तों से उधार लिए थे। वापस नहीं कर पा रहा था। गेम खेलने के लिए मुझे आईफोन-17 की जरूरत थी, इसलिए किडनैपिंग के लिए अंश को चुना। पढ़ें पूरी खबर…
फिल्म शो से पहले टॉकीज में भीषण आग:5 को बचाया गया; उन्नाव का सरस्वती थियेटर जलकर खाक
