बेरोजगारों को गुमराह करने वालों से रहना चाहिए दूरः अनिल

Share Now

कर्णप्रयाग में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक नौटियाल ने कहा कि अब तक धामी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार 25 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे चुकी है। इससे कई परिवारों में खुशियांं के साथ ही आर्थिकी भी मजबूत हुई है। छात्रों उन्होंने कहा कि नकल विरोधी षड्यंत्रकारी जेल की सलाखो मे बंद है। इस पेपर लीक मामले में संलिप्त लोगों की गंभीरता से जांच की जा रही है। भाजपा के राज में युवाओं का भविष्य सुरक्षित है और युवाओं को गलत लोगों के संपर्क से दूर रहना होगा। जो देव भूमि में गलत नारे लगाकर इसकी छवि को धूमिल कर रहे है उनकी पहचान किए जाने की भी आवश्यकता है।

जीएसडी उत्सव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दीवाली का उत्सव आ रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने वस्तुओं से जीएसटी कम कर लोगों को दीवाली का तोहफा दिया है। इसको लेकर भी लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष गणेश शाह, नगराध्यक्ष बृजेश बिष्ट, महामंत्री चेतन मनौडी आदि मौजूद रहे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *