किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। नेताओं ने तीन तलाक बिल, वक्फ संशोधन अधिनियम और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) जैसे मुद्दों पर सरकार की आलोचना की। राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भाजपा के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीमांचल के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया जैसे जिलों में कोई बांग्लादेशी या रोहिंग्या घुसपैठिया नहीं है। सिद्दीकी ने एसआईआर (SIR) में 65 लाख लोगों को ‘अवैध वोटर’ बताए जाने पर केंद्र सरकार से प्रमाण मांगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इन्हीं ‘अवैध वोटरों’ के दम पर सत्ता में काबिज है। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम और राजद विधायक अंझार नयमी ने भी अपने संबोधन में एनडीए सरकार पर एक खास समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगाया। मुजाहिद आलम ने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी, तीन तलाक, वक्फ संशोधन अधिनियम और सीएए जैसे कानून लाकर एक समुदाय पर ‘जुल्म’ ढा रही है। राजद विधायक अंझार नयमी ने एसआईआर (SIR) के मुद्दे पर महागठबंधन की लड़ाई का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब यह मुद्दा गरमाया, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने देश भर में लोगों को जागरूक किया, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो पाए। सिद्दीकी ने नैतिक आधार पर केंद्र सरकार से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हमें देशभक्ति का सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर उन्हें ‘मोटू’ कहकर संबोधित किया।
सीमांचल में कोई घुसपैठिया नहीं-अब्दुल बारी सिद्दीकी:किशनगंज में भाजपा के दावों को नकारा, कहा-NRC,CAA जैसी कानून लाकर एक समुदाय पर जुल्म ढा रही सरकार
