बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, 4 मजदूर झुलसे:क्रेन का रोप टूटा, हॉट मेटल छलकने से लगी आग, बीजीएच में चल रहा इलाज

बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, 4 मजदूर झुलसे:क्रेन का रोप टूटा, हॉट मेटल छलकने से लगी आग, बीजीएच में चल रहा इलाज
Share Now

बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) में अचानक आग लगने से चार ठेका मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायल मजदूरों की पहचान रंजीत महथा, ब्रजेश महथा, ओमप्रकाश महली और प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद सभी को प्लांट मेडिकल यूनिट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) रेफर कर दिया गया। क्रेन का रोप टूटा, हॉट मेटल छलकने से लगी आग जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब हॉट मेटल से भरे लेडल को क्रेन से उठाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक क्रेन का रोप टूट गया और हॉट मेटल छलककर नीचे गिर गया। इससे तेज लपटें उठीं और वहीं पास में काम कर रहे चारों मजदूर आग की चपेट में आ गए। डॉक्टरों के अनुसार रंजीत महथा नब्बे फीसदी से ज्यादा झुलस चुके हैं, जबकि ब्रजेश महथा और ओमप्रकाश महली 60 फीसदी तथा प्रवीण कुमार के 45 फीसदी तक झुलसने की बात कही जा रही है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें लगातार चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। जून में भी हुआ था हादसा, सुरक्षा पर सवाल इस हादसे ने एक बार फिर बोकारो स्टील प्लांट में औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि आंतरिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इसी साल जून महीने में भी एसएमएस-2 में इसी तरह की दुर्घटना हुई थी, जिसमें पांच मजदूर घायल हुए थे। लगातार हो रहे हादसे सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल रहे हैं। मजदूरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *